logo-image

मुबंई: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अंजली श्रीवास्तव ने की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि मौका ए वारदात से कोई ऐसी चीज नहीं मिली है जिससे खुदकुशी के कारणों का पता चल सके।

Updated on: 19 Jun 2017, 10:42 PM

नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अंजली श्रीवास्तव (29) ने मुंबई के अंधेरी स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने बताया कि रविवार को अंजली के परिजनों ने उन्‍हें बार बार कॉल किया। जब उसने फोन नहीं उठाया तब जाकर उन लोगों ने इस बात की जानकारी अंजली के मकान मालिक को दी। इसके बाद मकान मालिक ने फ्लैट की दूसरी चाभी से दरवाजा खोला।

दरवाजा खोलने के बाद उन्‍होंने देखा कि अंजली का शव पंखे से लटक रहा है। उन्‍होंने फौरन इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा।

और पढ़ें: क्या सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को जून में रिलीज हो रही इन 4 फिल्मों से मिल सकती है कड़ी टक्कर!

पुलिस ने बताया कि मौका ए वारदात से कोई ऐसी चीज नहीं मिली है जिससे खुदकुशी के कारणों का पता चल सके। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ऐसा लग रहा है कि अंजली ने आत्महत्या की है। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली लेकिन उसे ना तो कोई सुसाइड नोट मिला और ना ही कुछ अन्य ऐसा जिसे असामान्य कहा जाए।

पुलिस ने अंजली के शव को पोस्टमार्टम के लिए आर. एन. कूपर अस्पताल भेज दिया है।

कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी अंजली की आखिरी फिल्म 'केहु ता दिलमें बा' थी, जो हाल ही में रिलीज हुई थी।

और पढें: Confirmed: रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' की रिलीज डेट हुई फाइनल, 25 जनवरी को होगी रिलीज

बता दें अंजलि श्रीवास्तव अंधेरी वेस्ट में जूहू लेन की परिमल सोसाइटी में रहती थी। कुछ दिन पहले ही अंजलि से पहले एक ओर अभिनेत्री की संदिग्ध मौत का मामला मीडिया में गूंजा था।

मायानगरी इससे पहले भी कई मॉडल और अभिनेत्रियों की लील गई है। इसमें दिव्या भारती, जिया खान और परवीन बॉबी भी हैं।

(आईएएनएस इनपुट)