Akshara Singh Song: सावन में भोलेनाथ की भक्ती में डूबी अक्षरा सिंह, VIDEO ने इंटरनेट पर लगाई आग

Akshara Singh Song: सावन में भोलेनाथ की भक्ती में डूबी अक्षरा सिंह, VIDEO ने इंटरनेट पर लगाई आग

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Akshara Songs

Akshara Singh Song( Photo Credit : Social Media)

Akshara Singh Song: भगवान शिव का पावन महीना सावन चल रहा है. इन दिनों भोलेबाबा के भक्त शिव की भक्ती में लीन है. कांवरिया भी भोलेबाबा को प्रसन्न करने यात्रा कर रहे हैं. साथ ही सावन के सोमवार के व्रत रखने वाले भी शिव जी की आराधना में मग्न हैं. इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया भक्ति गीत रिलीज हो गया है. एक्ट्रेस शिवजी की भक्ती की लीन होकर भजन गा रही है. यूट्यूब पर रिलीज होते ही अक्षरा सिंह के इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है. एक्ट्रेस के फैंस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. गाने के बोल हैं हम न जाइब देघर..जिसमें एक्ट्रेस शिव शंकर को प्रसन्न करने में जुटी हैं. 

Advertisment

अक्षरा सिंह हरह साल सावन के महीने में भोलेबाबा का स्पेशल भजन रिलीज करती हैं. हर बार की तरह इस बार भी अक्षरा भोलेनाथ पर फिल्माया गया गाना लेकर आई हैं. 26 जुलाई को एक्ट्रेस का गाना "हम ना जाइब देवघर" रिलीज किया गया है. इस गाने को खुद अक्षरा ने गाया है. एक्टिंग के साथ-साथ अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर भी हैं. उनके भजन फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. 

"हम ना जाइब देवघर" रिलीज होते यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. शिवजी के भक्त इस गाने को सुनकर झूम रहे हैं. क्या यूपी क्या बिहार सभी दर्शकों को सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति के लिए भजन मिल गया है. ये भजन जमकर वायरल हो रहा है. अक्षरा सिंह के इस भजन को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 

अक्षरा सिंह खुद को भोलेनाथ की सच्ची भक्त बताती हैं. वो हर साल भोलेनाथ पर एक स्पेशल भजन जरूर लेकर आती हैं. इस बार भी सिंगर ने  'हम ना जाइब देवघर जैसा बेहतरीन गाना दिया है.  सावन में चारों ओर शिव के जयकारों की गूंज है. गाने को अक्षरा सिंह के साथ सिंगर विनय तिवारी ने भी अपनी आवाज दी है. इसके म्यूजिक डायरेक्टर शिशिर पांडेय हैं. वहीं गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. 

Source : News Nation Bureau

bhole shankar songs अक्षरा सिंह bhole baba songs अक्षरा सिंह वीडियो lord-shiva हम ना जाइब देवघर भोजपुरी भक्ति गाने Akshara Singh Savan month अक्षरा सिंह गाने Bhojpuri Bhakti Songs bhojpuri Bhajan hum na jaib devghar shivji songs
      
Advertisment