भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के बलिया की ज्योति सिंह के साथ सात फेरे ले लिये। शादी समारोह बलिया के चितबड़ागांव स्थित एक होटल में आयोजित किया गया था।
जानकारी के मुताबिक पवन ने पांच मार्च को ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। आज हिंदू रीति रिवाज से शादी की। इस शादी में खास रिश्तेदार और नजदीकियों को ही आमंत्रित किया गया था।
बता दें कि यह पवन सिंह की दूसरी शादी है। पवन की पहली पत्नी नीलम ने 8 मार्च 2015 को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। पवन की पत्नी की सुसाइड की खबर उस वक्त खूब चर्चाओं में रही। नीलम की लाश संदिग्ध हालत में पंखे से लटकी हुई मिली थी।
बिहार के आरा के रहने वाला पवन सिंह ने दर्जनों भोजपुरी फिल्मों और सैकड़ों एलबम में काम किया है। 2008 में पवन सिंह का एल्बम 'लॉलीपॉप लैगेलू' काफी हिट रहा था। वहीं ज्योति सिंह अभी स्नातक की छात्रा हैं और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी कर रही हैं।
हाल ही में वे भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल हुए हैं। विवाह समारोह में यूपी, बिहार के नामी कलाकारों के साथ ही गायक पहुंचे और वर वधू को आशीर्वाद दिया।
इसे भी पढ़ें: मां श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी ने ऐसे मनाया 21वां बर्थडे
Source : News Nation Bureau