भोजपुरी अभिनेता कल्लू, रितेश ने एक-दूसरे से कहा 'यारा तेरी यारी'

'यारा तेरी यारी' के निर्देशक शिवजीत कुमार ने कहा कि दोस्ती पर आधारित इस फिल्म का मूल विषय दोस्ती है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
भोजपुरी अभिनेता कल्लू, रितेश ने एक-दूसरे से कहा 'यारा तेरी यारी'

अरविंद अकेला कल्लू और रितेश पांडेय (साभार: आईएएनएस)

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू और रितेश पांडेय की आगामी फिल्म 'यारा तेरी यारी' में दोनों कलाकार एक-दूसरे से 'यारा तेरी यारी' कहते नजर आएंगे।

Advertisment

फिल्म 'यारा तेरी यारी' का निर्माण का काम अंतिम चरण में है। हैप्पी फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता धनंजय सिंह है, जो 'पवन राजा' जैसी हिट फिल्म का निर्माण कर चुके हैं। इस कारण इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार है। 

इस फिल्म के निर्देशक शिवजीत कुमार हैं जबकि संगीत मधुकर आनंद ने दिया है। इस फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। 

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के परिवार के इस शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा, गुरुग्राम में ली अंतिम सांस

'यारा तेरी यारी' के निर्देशक शिवजीत कुमार ने कहा कि दोस्ती पर आधारित इस फिल्म का मूल विषय दोस्ती है। पूरी फिल्म दोस्तों के इर्द-गिर्द ही घूमती है। इस फिल्म में दोस्ती प्रारंभ करने से लेकर उसके निभाने तक की कहानी है। इस फिल्म के माध्यम से सच्चे दोस्त किस प्रकार मददगार हो सकते हैं, यह भी बताने की कोशिश की गई है। 

 

Source : IANS

bhojpuri news Arvind Akela Kallu Bhojpuri
      
Advertisment