/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/29/86-adasf.jpg)
हर्ष लिंबिंचया और भारती
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान कर दिया है। हर्ष लिंबिंचया और भारती की सगाई इसी साल जून में हुई थी। दोनों करीब 8 साल से एक-दूसरे को डेट रहें हैं।
भारती ने इंस्टाग्राम पर हर्ष के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है, 'Save The Date 03.12.2017'। साथ ही लिखा है, "उसने मेरा दिल चुराया और 3 दिसंबर को मैं उसका सरनेम चुरा लूंगी।'
A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on Oct 28, 2017 at 12:07am PDT
भारती ने अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए उन्होंने गोवा और अमृतसर दो जगहों को फाइनल किया है। वहीं हनीमून के लिए ये कपल यूरोप जाने की सोच रहा है।
हाल ही में भारती ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया था। इंस्टाग्राम के जरिए भारती ने बताया कि हर्ष ने सबसे पहले उन्हें अप्रोच किया और फर्स्ट मूव लिया था।
हर्ष भी राइटर के तौर पर कई कॉमेडी शोज में काम कर चुके हैं। सबसे पहले भारती और हर्ष ने सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क में कॉमेडी सर्कस में काम किया था।
इस कपल का पहला वेंडिग शूट भी हो चुका है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनके इस नए फोटो शूट में वह काफी स्लिम नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें:'करीब करीब सिंगल' के प्रमोशनस पर जब इरफान ने कहा, आई हेट टीयर्स!
A post shared by Bharti Haarsh (@bharti_haarsh_fc) on Oct 18, 2017 at 11:32pm PDT
A post shared by Bharti Haarsh (@bharti_haarsh_fc) on Oct 1, 2017 at 11:15pm PDT
इसे भी पढ़ें: 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी: करण जौहर
Source : News Nation Bureau