/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/21/disha-1552965880-618x347-730x455-27-5-56.jpg)
(फाइल फोटो)
एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने लुक्स और फैशन स्टेटमेंट के लिए पहचानी जाती हैं. दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है इसमें हमेशा की तरह अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. दिशा पाटनी (Disha Patani) सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं.
यह भी पढ़ें- 'भारत' की हीरोइन दिशा पटानी की ये Viral Photos देख के हो जाएंगे दीवाने
हाल ही में दिशा पाटनी (Disha Patani) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं. दिशा पाटनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'Chilling with my lovely @dimplekotecha'.
यह भी पढ़ें- बिपाशा बसु की बिकिनी फोटो देख खुद को रोक नहीं पाए रणवीर सिंह किया ये जबरदस्त कमेंट
View this post on InstagramChilling with my lovely @dimplekotecha 💖
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
बता दें दिशा हाल ही में रिलीज हुई अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म 'भारत' में नजर आईं. फैन्स को दिशा पटानी की एक्टिंग ने काफी लुभाया, उनके परफॉर्मेंस की हर जगह तारीफ हो रही है. 'भारत' की शानदार सफलता के बाद जल्द ही 'मलंग' में नजर आने वाली हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुनाल खेमू दिखेंगे.
यह भी पढ़ें- दीपिका को इस तस्वीर को देखकर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए रणवीर सिंह, कहा...
View this post on InstagramSlow Motion full song out now. Link in bio
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
ये पहली बार है जब ये सभी स्टार्स एकसाथ सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. मलंग साल 2020 में रिलीज होगी.
HIGHLIGHTS
- दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है
- डांस वीडियो को अब-तक लाखों लोग देख चुके हैं
- दिशा जल्द ही 'मलंग' में नजर आने वाली हैं
Source : News Nation Bureau