/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/28/bharat-63.jpg)
'भारत' पोस्टर
अली अब्बास जफर की आगामी फिल्म 'भारत' में साथ काम कर रहे सलमान खान और कैटरीना कैफ ने माल्टा में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म-निर्देशक ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। इससे पहले दोनों निर्देशक के साथ 'टाइगर जिंदा है' में काम कर चुके हैं।
फिल्म के सेट से दोनों काफी तस्वीरें साझा करते रहे हैं। अब, फिल्म-निर्देशक ने अपने ट्विटर हैंडल पर सलमान और कैटरीना की खूबसूरत तस्वीर साझा की और फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की ।
तस्वीर में सलमान खान, कैटरीना कैफ का हाथ पकड़े हुए हैं। इसमें वह शेरवानी और मैचिंग पैंट पहने हैं। वहीं कैटरीना हरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Malta schedule wrapped .... @Bharat_TheFilm@BeingSalmanKhan#katrinakaifpic.twitter.com/aaT1YDItJB
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) August 25, 2018
सलमान ने हाल ही में तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आए थे।
Bada wala blessing getting to spend time wid ur Maa . #MaltaDiaries#Bharatpic.twitter.com/nNdzXlo2aD
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2018
इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ हुआ Manikarnika का पोस्टर, आक्रामक अवतार में दिखीं कंगना
'भारत' में अभिनेता सुनील ग्रोवर भी हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। सलमान की फिल्म 'भारत' का टीज़र भी स्वतंत्रता दिवस के मौके रिलीज़ हो चुका है। यह फिल्म साल 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक अडेप्टेशन है।
Source : News Nation Bureau