Advertisment

'भैय्याजी सुपरहिट' में सपना दुबे बनी प्रीति जिंटा का भोजपुरी अवतार आउट

मारधाड़ से भरपूर इस कॉमेडी फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'भैय्याजी सुपरहिट' में सपना दुबे बनी प्रीति जिंटा का भोजपुरी अवतार आउट

प्रीति जिंटा

Advertisment

लंबे समय एक बार फिर बड़े पर्दे पर 'भैय्याजी सुपरहिट' के साथ लौट रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मंगलवार को फिल्म से अपने किरदार का फर्स्टलुक शेयर किया है। 

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर अपनी लुक साझा करते हुए लिखा,'दोस्तों, अनुमान लगाओ ये क्या है? यह 'भैय्याजी सुपरहिट' की सपना दुबे है। फिल्म 19 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

अपनी वापसी को लेकर उत्साहित अभिनेत्री ने लिखा, 'पीजे की वापसी।' तस्वीर में लाल साड़ी पहने 43 वर्षीया प्रीति जिंटा गुस्से में बंदूक पकड़े खड़ी है। पोस्टर में उनके किरदार का नाम लिखा है, 'सपना दुबे', भैयाजी की धरम पत्नीऔर गरम पत्नी बात कम औऱ गोली ज्यादा चलाती है।

पोस्टर देखकर आपको अंदाजा लग ही गया हो गया होगा कि इसमें प्रीति सनी देओल की पत्नी के किरदार में है। सनी फिल्म में दंबग की भूमिका में नजर आएंगे। 

मारधाड़ से भरपूर इस कॉमेडी फिल्म में सनी के अलावा, प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, अमिषा पटेल, संजय मिश्रा, बृजेंद्र कला, जयदीप अहलावत, मुकुल देव, पंकज त्रिपाठी और पंकज झा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इसे भी पढ़ें: करण जौहर ने दिये अच्छे एक्टर बनने के टिप्स, बताया दिल टूटना जरूरी

यह फिल्म लंबे समय से रिलीज होने को तैयार थी, हालांकि कुछ कारणों से लगातार टल रही थी। 

Source : News Nation Bureau

entertainment Bhaiaji Superhit Preity Zinta प्रीति जिंटा bollywood
Advertisment
Advertisment
Advertisment