VIDEO: अंगूरी भाभी ने ऋषि कपूर को कहा- 'मारो लाइन' ​

शिल्पा शिंदे उर्फ अंगूरी भाभी 'पटेल की पंजाबी शादी' में 'मारो लाइन तो तबियत फाइन डार्लिंग' गाने पर आइटम नंबर किया है। इस गाने में वह लोगों पर बिजली गिराती हुई नजर आ रही हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
VIDEO: अंगूरी भाभी ने ऋषि कपूर को कहा- 'मारो लाइन' ​

अंगूरी भाभी ने ऋषि कपूर को कहा- 'मारो लाइन' ​

टेलीविजन की अंगूरी भाभी आज 'भाभीजी घर पर है' सीरियल से घर घर की भाभी बन गई हैं। लेकिन उनका एक नया अवतार सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा।

Advertisment

शिल्पा शिंदे उर्फ अंगूरी भाभी 'पटेल की पंजाबी शादी' में 'मारो लाइन तो तबियत फाइन डार्लिंग' गाने पर आइटम नंबर किया है। इस गाने में वह लोगों पर बिजली गिराती हुई नजर आ रही हैं।

इस गाने में अंगूरी भाभी अभिनेता ऋषि कपूर के साथ ठुमके लगा रही हैं। इस फिल्म में परेश रावल और ऋषि कपूर 20 साल बाद एक साथ आएंगे।

बता दें शिल्पा शिंदे 'भाभीजी घर पर है' सीरियल के अलावा मिस इंडिया, हातिम और संजीवनी में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा शिल्पा दो तेलुगु फिल्मों चीना और शिवानी में भी काम कर चुकी हैं।

और पढ़ें: PHOTOS: ऐश्‍वर्या राय ने लाल रंग की साड़ी में किये लाल बाग के राजा के दर्शन

संजय चहल के डायरेक्शन में बनने वाली 'पटेल की पंजाबी शादी' फिल्म में ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास, पायल घोष के साथ प्रेम चोपड़ा लीड रोल में हैं। 'पटेल की पंजाबी शादी' 15 सितंबर को रिलीज हो रही है।

Source : News Nation Bureau

Shilpa Shinde Paresh Rawal patel ki punjabi shaadi Angoori Bhabhi
      
Advertisment