प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद कोई भी यकीन नहीं कर पाएगा।
देसी गर्ल ने लॉरा ब्राउन के अमेरिकन टीवी शो 'डर्टी लॉन्ड्री' में खुलासा किया कि वह एक ऐसी जैकेट पहनती हैं जो उनकी नहीं है, बल्कि उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड की है।
प्रियंका ने शो में बताया कि वह एक ऐसी जैकेट पहनती हैं जो उनकी नहीं है उनके एक्स-बॉयफ्रेंड की है। यह जैकेट एक्स-ब्वॉयफ्रेंड उनके घर पर छोड़ गया था। प्रियंका को यह इतनी पसंद आई की उन्होंने इसे अपने पास ही रख ली। एक्स-ब्वॉयफ्रेंड के मांगने पर भी उन्होंने ये जैकेट नहीं दी।
Priyanka on dirty laundry #priyankachopra #baywatch
A post shared by Baywatch In Cinemas 🎬 – (@pcourheartbeat) on May 26, 2017 at 3:11am PDT
Part 3 "I'm an actress always in the mood" :p #priyankachopra #baywatch
A post shared by Baywatch In Cinemas 🎬 – (@pcourheartbeat) on May 26, 2017 at 3:22am PDT
और पढें: In Pics: सलमान खान इस अभिनेता की हॉट बेटी को बॉलीवुड में देने जा रहे हैं मौका
बता दें प्रियंका चोपड़ा ने इससे पहले एक और बात अपने फैंस से साझा की थी। प्रियंका ने वेबसाइट पीपुल डॉट कॉम को बताया, 'मेरे घने बाल हैं और कई बार यह सामान्य से अधिक घने लगते हैं। एक समय था जब मैं हेयर एक्सटेंशन को तवज्जो देती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।'
प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' अमेरिका में रिलीज हो गई है। उन्होंने इस फिल्म में विक्टोरिया लीड्स का किरदार निभाया है।
और पढें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' मूवी रिव्यू: क्या बॉक्स आॅफिस पर भी शतक लगाएंगे मास्टर ब्लास्टर!
Bad never looked so good 😍😈 #priyankachopra #baywatch #victorialeeds
A post shared by Baywatch In Cinemas 🎬 – (@pcourheartbeat) on May 26, 2017 at 12:06am PDT
PERFECT🖤☔️ • #priyankachopra #baywatch
A post shared by Baywatch In Cinemas 🎬 – (@pcourheartbeat) on May 22, 2017 at 2:03pm PDT
Source : News Nation Bureau