Father's Day Special Songs: इस साल अपने पिता को बॉलीवुड गानों के साथ विश करें हैप्पी फादर्स डे

Father's Day Special Songs: इस साल अपने पिता को बॉलीवुड गानों के साथ विश करें हैप्पी फादर्स डे. आपके हर इमोशन के लिए बॉलीवुड फिल्मों में आपको गाने मिलेंगे. इस स्टोरी में हर इमोशन का एक गाना हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
fathers day songs

Father's Day Superhit Songs ( Photo Credit : Social Media)

Father's Day Special Songs: संगीत में बहुत शक्ति है. हम खुश होते हैं तो म्यूज़िक सुनते हैं और दु:खी होते हैं तब भी गाने सुनना पसंद करते हैं और जब बात फादर्स डे जैसे किसी खास दिन की होती है तो गाने भी पापा वाले तो होने ही चाहिए. बॉलीवुड फिल्मों में पापा वाले बहुत सारे गाने बनें हैं उन्हीं में से कुछ बेस्ट फादर्स डे सॉन्ग्स की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस साल आप भी अपने पापा के लिए कोई गाना गाए. वैसे गाना गाकर अपने इमोशन के बारे में बताना काफी आसान हो जाता है. यानि आप अपने पापा से जो कहना चाहते हैं उसमें आपकी आधी मदद तो ये गाने ही कर देते हैं. अगर आप अपने घर में फादर्स डे पार्टी प्लान कर रहे हैं तो अपनी फादर्स डे नॉन स्टॉप प्लेलिस्ट में ये गाने जरूर जोड़ लें.

Advertisment

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा...
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म क्यामत से क्यामत तक का ये गाना पापा कहते हैं बढ़ा नाम करेगा फादर्स डे के लिए बेस्ट है. अगर आपके पापा को आपसे उम्मीद है तो उनकी उम्मीदों को पूरा करते हुए इस फादर्स डे आप उन्हें ये गाना सुना सकते हैं. 

उंगली पकड़ के तूने चलना सिखाया था ना...
बेटियां अपने पिता की लाडली होती हैं और हमारी बॉलीवुड फिल्मों में हर इमोशन के लिए एक गाना है. अगर इस साल आपकी शादी हो रही है तो आप अपने पिता के लिए ये गाना गा सकती हैं. आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी का दिलबरो गाना वाकयी काफी इमोशनल है

पापा की परी हूं मैं...
हर लड़की यही कहती है पापा की परी हूं मैं. आप भी अपन पिता की परी जैसी बिटिया हैं तो अपने पिता के साथ इस साल फादर्स डे पर ये गाना जरुर गाएं. 

पिता से है नाम तेरा...
सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म बॉस का ये गाना तो हर बेटे को याद रहना चाहिए क्योंकि पिता से ही पहचान होती है सबकी. वैसे ये गाना मीत ब्रदर्स का है

सबसे प्यारा कौन है...
हिमेश रेशमिया का ये गाना तो हर बच्चे के जुबां पर रहता है. सबसे प्यारा कौन है पापा मेरे पापा

पापा मैं पापा बन गया...
इस साल अगर आपके घर भी आया है कोई नन्हा-मुन्ना मेहमान तो आपको भी गाना चाहिए ये गाना... पापा मैं पापा बन गया, पापा मैं पापा बन गया

Source : News Nation Bureau

father's day songs happy father's day fathers day 2023 bollywood songs Fathers Day bollywood
      
Advertisment