logo-image

मशहूर एक्ट्रेस स्वातिलेखा सेनगुप्ता का 71 वर्ष की आयु में निधन

स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta) लंबे समय से किडनी के रोगों से जूझ रही थीं और एक निजी अस्पताल में पिछले 24 दिन से उपचार चल रहा था

Updated on: 16 Jun 2021, 06:04 PM

highlights

  • दिग्गज बंगाली अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता की निधन
  • स्वातिलेखा सेनगुप्ता के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
  • स्वातिलेखा ने बंगाली सिनेमा का अपना काफी योगदान दिया

 

नई दिल्ली:

मशहूर दिग्गज बंगाली अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta) का 71 वर्ष की आयु में बुधवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta) लंबे समय से किडनी के रोगों से जूझ रही थीं और एक निजी अस्पताल में पिछले 24 दिन से उपचार चल रहा था. इस बात की जानकारी स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta Death) के परिवार ने दी है. स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta) के परिवार में पति रुद्रप्रसाद सेनगुप्ता और बेटी सोहिनी हैं. स्वातिलेखा सेनगुप्ता के निधन के खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ें: एक्टर संचारी विजय के परिवार ने लिया अंग दान का फैसला, पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

सोशल मीडिया के जरिए फैंस और कई फिल्म, टेलीविजन और थिएटर हस्तियों ने स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta) को श्रद्धांजलि दी है. स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta) और उनके पति रुद्रप्रसाद सेनगुप्ता ने बंगाली रंगमंच के प्रति अपना काफी योगदान दिया है. रुद्रप्रसाद और स्वातिलेखा की बेटी सोहिनी भी एक लोकप्रिय कलाकार हैं और अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- 20 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, तस्वीर देखकर लोगों को याद आए जवानी के धर्मेंद्र

सोहिनी ने अपनी मां के निधन पर कहा, 'मेरी मां एक महान इंसान और बेहतरीन कलाकार थीं और उनके काम को हमेशा याद किया जाएगा. वह एक स्वर्ण पदक विजेता थीं. उन्होंने बहुत से लोगों की मदद की.'

ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर पर भड़के डायरेक्टर अशोक पंडित, किया ये Tweet

स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta) के निधन पर मशहूर एक्टर शंकर चक्रवर्ती ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है. यह हम सभी के लिए बड़ा नुकसान है.'

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजी जा चुकीं स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta) ने साल 1970 में अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर से की थी. स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta) ने सत्यजीत रे की फिल्म 'घरे बाइरे', नंदिता रॉय-शिबोप्रसाद मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'बेला शेष' और 'बेलाशुरु'जैसी फिल्मों में काम किया था. स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta) अपने पति और बेटी के साथ नन्दीकर थियेटर समूह भी चलाती थीं.