logo-image

बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का 85 साल की उम्र में निधन

बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन हो गया है. सौमित्र चटर्जी 85 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे.

Updated on: 15 Nov 2020, 01:12 PM

नई दिल्ली:

बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन हो गया है. सौमित्र चटर्जी 85 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टरों ने सौमित्र चटर्जी ठीक करने की काफी कोशिशें की, लेकिन सौमित्र चटर्जी की हालत दिनों दिन खराब हो रही थी. एक्टर को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, वह इलाज का रिस्पॉन्स नहीं कर रहे थे. आखिर में 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे सौमित्र चटर्जी ने आखिरी सांस ली.

यह भी पढ़ें : 10 अरब वर्षों में 10 गुना से अधिक बढ़ा ब्रह्मांड में गैसों का तापमान

कौन थे सौमित्र चटर्जी?
सौमित्र चटर्जी बांग्ला सिनेमा की बड़ी शख्सियत थे. उन्होंने 1959 में फिल्म 'अपुर संसार' से अपने करियर की शुरुआत की थी. सौमित्र ने ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर सत्यजीत रे के साथ 14 फिल्मों में काम किया था. सौमित्र पहले भारतीय थे जिन्हें किसी कलाकार को दिए जाने वाला फ्रांस का सबसे बड़ा अवॉर्ड  Ordre des Arts et des Lettres दिया गया था. वे दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित थे. उन्हें 3 बार नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा वे संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड, 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ पद्म भूषण से सम्मनित किए गए थे.