मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि, पीयूष सहदेव 'बेहद' मुश्किल में

टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनी चैनल पर 'बेहद' जैसे चर्चित सीरियल कर चुके पीयूष पर लगे आरोप मेडिकल रिपोर्ट में साबित हो गए हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि, पीयूष सहदेव 'बेहद' मुश्किल में

पीयूष सहदेव (फाईल फोटो)

'देवों के देव महादेव' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर पीयूष सहदेव पर को मुंबई पुलिस ने बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं मेडिकल रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद मामले में नया मोड़ आया है।

Advertisment

टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनी चैनल पर 'बेहद' जैसे चर्चित सीरियल कर चुके पीयूष पर लगे आरोप मेडिकल रिपोर्ट में साबित हो गए हैं।

बता दें अभिनेता को हाल ही में 'सपने सुहाने लड़कपन के' की एक ऐक्ट्रेस के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

और पढ़ें: PICS: पत्नी रितिका नहीं, ये है रोहित के दिल के बेहद करीब

जमानत नामंजूर होने के कारण पीयूष अब भी मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं। जांच अधिकारी ने बताया है कि अभी जांच जारी है।

दरअसल, पीयूष पिछले 6 महीने से अपनी पत्नी आकांक्षा रावत के साथ नहीं रह रहे थे। पत्नी ने मीडिया में इसका खुलासा किया है वह और पीयूष पिछले छह महीने से एक साथ नहीं रह रहे थे।

और पढ़ें: मुबंई: 'बेहद' एक्टर पीयूष सहदेव बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

​piyush sahdev mumbai
      
Advertisment