'बेगम जान' झारखंड में Tax Free, इतने करोड़ की मिली छूट
विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'बेगम जान' इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। श्रीजीत मुखर्जी की यह फिल्म महिला प्रधान है, जिसमें अभिनेत्री विद्या बालन ने अहम भूमिका निभाई है।
'बेगम जान' पर झारखंड मेहरबान नजर आ रही है। झारखंड सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। साथ ही फिल्म की शूटिंग झारखंड में होने की वजह से इसे 2 करोड़ की सब्सिडी भी दी है।
#BegumJaan is Tax Free in Jharkhand
. A subsidy of ₹ 2 cr has been granted by the Govt of Jharkhand. pic.twitter.com/mig6uq9x9N — taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2017
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर इस खुशखबरी को शेयर किया है।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली2' के तमिल आॅडियो लांच में प्रभास, राणा, अनुष्का, समेत पहुंचे ये सितारे
श्रीजीत मुखर्जी ने फेसबुक पर लिखा है, ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि झारखंड में बेगम जान को टैक्स फ्री कर दिया गया है और झारखंड को बतौर फिल्म लोकेशन प्रमोट करने के लिए बनाई गई नीतियों के तहत 2 करोड़ की छूट दी गई है।
ये भी पढ़ें: 'हाफ गर्लफ्रेंड' का ट्रेलर रिलीज, देखें श्रद्धा कपूर और अर्जुन की लव केमिस्ट्री
Source : News Nation Bureau