Advertisment

विद्या बालन से पहले फिल्म द डर्टी पिक्चर कंगना रनौत को हुई थी ऑफर, एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

फिल्म द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture) से विद्या बालन (Vidya Balan) को एक अलग ही आयाम मिल गया था, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड तक मिला था.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
collage  7

Kangana Ranaut( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयान को लेकर अक्सर खबरों में बनी रहती हैं.  आए दिन एक्ट्रेस ऐसे कई खुलासे करती हैं, जिसे सुनने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं. हालही में एक्ट्रेस ने बताया कि विद्या बालन (Vidya Balan) से पहले फिल्म द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture) उन्हें ऑफर हुई थी.  कंगना ने तो वैसे कई शानदार फिल्में की हैं, जिनकी तारीफ हर कोई करता है. वो अपने अंदाज और जानदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. 

फिल्म द डर्टी पिक्चर पर कंगना का बयान 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Dhaakad (@kanganaranaut)

आपको बता दें कि फिल्म द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture) से विद्या बालन (Vidya Balan) को एक अलग ही आयाम मिल गया था, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड तक मिला था. वहीं हालही में कंगना के खुलासे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है. एक्ट्रेस ने बताया ये सच नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि द डर्टी पिक्चर, जैसा मैं हमेशा कहती हूं, बहुत ही अच्छी थी! लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे विद्या बालन से बेहतर कर पाती क्योंकि फिल्म में वो बहुत शानदार थीं. लेकिन हां, कई बार मुझे महसूस हुआ कि मैंने फिल्म को पोटेंशियल नहीं देखा.  इसके अलावा कंगना ने वह एक मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस हैं जो पैरेलेल या ऑफ बीट फिल्म्स करती हैं. कंगना का ये बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. 

यह भी जानिए -  प्रिंस नरूला और नोरा फतेही के रिश्ते से हटा पर्दा, पायल रोहतगी ने किया खुलासा

 कंगना ने आगे कहा, उन्होंने कभी राजकुमार हिरानी या संजय लीला भंसाली और धर्मा प्रोडक्शन, या किसी अन्य खान फिल्म्स की कन्वेंशनल फिल्म्स नहीं की. फिर भी वो एक टॉप लीडिंग एक्ट्रेस हैं, जिसने खुद के दम पर अपना नाम कमाया है. जो अपने आप में एक बड़ी बात है. 

vidya balan Entertainment Hindi News entertainment stories The Dirty Picture Entertainment News in Hindi Entertainment News Entertainment News Today latest ent trending entertainment Kangana Ranaut latest entertainment entertainment world vidya balan Film
Advertisment
Advertisment
Advertisment