गदर 2 से पहले पिछले 10 सालों से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे थे सनी देओल, देखें लिस्ट

पिछले साल 2022 में सनी देओल 'चुप' (Chup) लेकर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 9 करोड़ की कमाई करके सिमट गई थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sunny Deol Flop Films

Sunny Deol Flop Films:( Photo Credit : Social Media)

Sunny Deol Flop Films: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. एक्टर की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. 11 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' ने पांच दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. एक बार सनी देओल का तारा सिंह (Tara Singh) अवतार वाला जादू चल चुका है. हालांकि, इससे पहले पिछले कुछ 10 सालों में सनी देओल के सितारे गर्दिश में थे. उनकी एक के बाद लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. 

Advertisment

चुप (Chup) 
पिछले साल 2022 में सनी देओल फिल्म चुप लेकर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 9 करोड़ की कमाई करके सिमट गई थी. सनी देओल के करियर में एक सुपरफ्लॉप फिल्म साबित हुई थी. 

publive-image

ब्लैंक (Blank)
2019 में आईं ब्लैंक में सनी एक थ्रिलर मूवी थी जिसमें सनी देओल ने ईमानदार पुलिस अफसर सिद्धू दीवान का रोल प्ले किया था. फिल्म में डिंपल कपाड़िया के भांजे करण कपाड़िया ने डेब्यू किया था. 5 करोड़ कमाई के बाद ये फिल्म थिएटरों से हट गई थी. 

भैयाजी सुपरहिट (Bhaiaji Superhit)
डायरेक्टर नीरज पाठक की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' 2018 में आई थी. सनी देओल की ये फिल्म 90 के दशक वाले फॉर्मूले पर बनी थी जिसे दर्शकों ने नकार दिया था. फिल्म में प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल भी अहम रोल में नजर आई थीं. भैयाजी सुपरहिट ने मात्र 6 करोड़ कमाए थे.  

publive-image

मोहल्ला अस्सी (Mohalla Assi) 
बनारस पर आधारित सनी देओल की ये फिल्म काफी विवादों में रही थी. फिल्म में साक्षी तंवर ने सनी देओल की पत्नी का रोल प्ले किया था. फिल्म ने मात्र डेढ़ करोड़ का बिजनेस किया था. 

यमला पगला दीवाना फिर से (Yamla Pagla Deewana Phir Se)
2018 में आई देओल परिवार की हिट फ्रेंचाइजी की ये तीसरी कड़ी वाली फिल्म थी. हाालंकि, ये फिल्म फ्लॉप रही थी. इसमें तीनों बाप-बेटे धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म ने मात्र 9 करोड़ कमाए थे. 

publive-image

पोस्टर बॉयज (Poster Boys)
सनी देओल और बॉबी देओल स्टार पोस्टर बॉयज ने 12 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन फिल्म को हिट का टैग नहीं मिल पाया था. 

आई लव न्यू यॉर्क (I Love NY)
कंगना रनौत के साथ सनी देओल की फिल्म आई लव न्यू यॉर्क फ्लॉप साबित हुई थी. इसने मात्र डेढ़ करोड़ कमाए थे. 

publive-image

घायल वंस अगेन (Ghayal Once Again)
सनी देओल की घायल वंस अगेन 35 करोड़ कमाकर भी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी. हालांकि, रिपोर्ट्स कहा गया कि फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया था. 

ढिश्कियाऊं (Dishkiyaun)
सनी देओल के खाते में ढिश्कियाऊं एक और सुपरफ्लॉप फिल्म के रूप में दर्ज हुई थी. इसने मात्र 5 करोड़ का बिजनेस किया था.

सिंह साहब द ग्रेट (Singh Saab The Great)
2013 में आई सिंह साहब द ग्रेट भी सनी देओल की फ्लॉप फिल्म है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ कमाई करके सिमट गई थी.

Source : News Nation Bureau

सनी देओल फ्लॉप फिल्में Gadar 2 बजरंगी भाईजान 2 सनी देओल फिल्में Sunny Deol Flop Films Gadar 2 Box Office Collection सनी देओल Sunny Deol
      
Advertisment