logo-image

BMC के एक्शन से पहले अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर MNS ने चिपकाया ये पोस्टर

बीएमसी (BMC) लगभग एक सप्ताह पहले से ही अमिताभ बच्चन के बंगले के एक दिवार को गिराने की तैयारी कर रही है. वहीं अब इस पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने एक पोस्टर लगाया है

Updated on: 15 Jul 2021, 10:46 AM

highlights

  • एमएनएस ने अमिताभ के बंगले पर चिपकाया पोस्टर 
  • बीएमसी तोड़ेगी अमिताभ के बंगले की दीवार
  • अमिताभ के इस बंगले का नाम प्रतीक्षा है

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ज्यादातर अपनी फिल्मों और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, मगर इस बार वह अपने जुहू स्थित 'प्रतीक्षा' बंगले की वजह से चर्चा में हैं. बीएमसी (BMC) लगभग एक सप्ताह पहले से ही अमिताभ बच्चन के बंगले के एक दिवार को गिराने की तैयारी कर रही है. वहीं अब इस पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने एक पोस्टर लगाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर पर लिखा है, 'Big b show Big heart'. इसका हिंदी में मतलब है कि 'बिग बी का बड़ा दिल' दिखाएं.'

यह भी देखें: रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं 'Anupamaa' की छोटी बहू नंदनी

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जुहू स्थित 'प्रतीक्षा' बंगला संत ज्ञानेश्वर मार्ग पर है और बीएमसी इस सड़क को चौड़ा करना चाहती है, जिसकी वजह से अमिताभ के बंगले के एक दीवार को गिराना पड़ेगा.  खबरों के मुताबिक, साल 2017 में ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बीएमसी ने नोटिस भेज दिया था, लेकिन बिग बी ने अब तक इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है. बीएमसी बिग बी के बंगले की दीवार तोड़कर सड़क 60 फीट चौड़ी करना चाहती है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों में जब महिलाओं ने उठाई बंदूक, धर्रा उठे थे सिनेमाघर

फिलहाल इस सड़क की चौड़ाई मात्र 45 फीट है, जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन के घर के सामने रोज जाम लगता है. इस मामले में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोर्ट का रुख भी कर चुके हैं. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाते काम पर रोक लगा दी थी. वहीं बीते वर्ष कोर्ट ने काम फिर से शुरू करने की बात कही थी. अमिताभ बच्चन के अब तक के करियर के बारे में बात करें तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल हो चुके हैं. अमिताभ बच्चन ने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें सात हिंदुस्तानी, दीवार, जंजीर, अभिमान, कुली, खुदा गवाह, सूर्यवंशम, कभी खुशी कभी गम, बागबान, पा, सरकार और गुलाबो-सिताबो के नाम शामिल हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही फिल्म चेहरे में नजर आएंगे.