प्रियंका चोपड़ा ने 'बेवॉच' की रिलीज से पहले फिर कराया बिकिनी फोटोशूट, सोशल मीडिया पर छाई ये तस्वीरें

'बेवॉच' 26 मई को रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले ही प्रियंका अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।

'बेवॉच' 26 मई को रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले ही प्रियंका अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
प्रियंका चोपड़ा ने 'बेवॉच' की रिलीज से पहले फिर कराया बिकिनी फोटोशूट, सोशल मीडिया पर छाई ये तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा (इंस्टाग्राम)

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रही हैं। 'बेवॉच' 26 मई को रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले ही प्रियंका अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।

Advertisment

बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवानी वाली पीसी की तस्वीरें आजकल चर्चा का विषय बन गई हैं। मानें या न मानें प्रियंका इन फोटोज में हॉलीवुड की एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही हैं।

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए हॉट बिकिनी फोटोशूट शेयर किया। लेकिन इसके दो दिन बाद एक बार फिर वह इस हॉट एंड बोल्ड अंदाज में नजर आईं।

और पढ़ें: In Pics: प्रियंका चोपड़ा का बिकिनी में बोल्ड एंड हॉट अवतार, बेली बटन दिखाती आईं नजर

हॉलीवुड में जाकर क्या सच में देसी गर्ल कुछ ज्यादा ही हॉट हो गईं। खैर, चाहे जो भी कहें, लेकिन प्रियंका की इन तस्वीरों के देखने के बाद कोई चाहकर भी अपनी नजरें नहीं फेर सकता हैै।

बता दें मियामी में बेवॉच के प्रीमियर के दौरान भी वह बेहद बिंदास नजर आईं। इस दौरान प्रियंका के को-एक्टर ड्वेन जॉनसन उर्फ 'द रॉक' भी प्रीमियर में मौजूद थे। उन्होंने सभी के सामने प्रियंका को किस किया और प्रियंका भी काफी खुश नजर आ रही थी।

What did we do to deserve this everyday. 😍💗 #priyankachopra #miami #baywatch

A post shared by Priyanka Chopra Fan Page (@pcourheartbeat) on May 15, 2017 at 2:17pm PDT

Just jump in 🌊✨ #priyankachopra #baywatch

A post shared by Priyanka Chopra Fan Page (@pcourheartbeat) on May 15, 2017 at 7:31pm PDT

#priyankachopra

A post shared by LaysaLaysa.com (@laysalaysacom) on May 15, 2017 at 7:08pm PDT

#priyankachopra #repost

A post shared by Parineeti And Priyanka (@chopraobsessed) on May 15, 2017 at 5:41pm PDT

Love the sunglasses🕶 #priyankachopra #sunglasses #miami #selfie

A post shared by ❤ Priyanka Chopra ❤ (@priyanka_chopra_6ix) on May 15, 2017 at 5:39pm PDT

#priyankachopra #priyanka #chopra

A post shared by @triggercole on May 15, 2017 at 5:35pm PDT

#priyankachopra steps out in a bikini again. She is making the best of summer.

A post shared by BollywoodLife (@ibollywoodlife) on May 15, 2017 at 5:08pm PDT

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra
Advertisment