ऐफिल टावर से रिलीज़ हुआ 'बेफ्रिके' का ट्रेलर, पढ़ें रणवीर ने क्या कहा?

ऐफिल टावर की पहली मंजिल पर बने बैंक्वेट में बेफ्रिके का ट्रेलर लॉन्च हुआ। ये फिल्म भारत में 9 दिसंबर को रिलीज होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऐफिल टावर से रिलीज़ हुआ 'बेफ्रिके' का ट्रेलर, पढ़ें रणवीर ने क्या कहा?

रणवीर सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट की फोटो

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस वाणी कपूर की अपकमिंग मूवी 'बेफ्रिके' का ट्रेलर सोमवार शाम को ऐफिल टावर से रिलीज़ किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी यूनिट पेरिस में मौजूद थी। वहीं, रणवीर ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया और बताया कि उन्हें ये सब कुछ सपने जैसा लग रहा है।

Advertisment

इस मौके पर रणवीर सिंह ने कहा कि 'ये वाकई में बेहद अद्भुत है। मेरी फिल्म का ट्रेलर ऐफिर टावर पर जारी किया गया और ये आदित्य चोपड़ा की फिल्म है। इसलिए मेरे लिए बेहद खास है।'

बेफ्रिके की लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह ने कहा कि, 'जब इस फिल्म की प्रोडक्शन की टीम शूटिंग की तैयारी कर रही थी, उस समय पेरिस में आतंकी हमला हुआ था। इस वजह से आदित्य चोपड़ा को ये सलाह दी गई थी कि वो मूवी की शूटिंग कहीं और करें, लेकिन आदित्य ने मना कर दिया। उन्होंने कहा था कि जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी, तो पेरिस उनके दिलो-दिमाग में था। उसको ही ध्यान में रखकर स्टोरी सोची थी। ऐसे में वो फिल्म को कहीं और शूट करने के लिए सोच भी नहीं सकते थे।'

बता दें कि रणवीर सिंह ने यशराज की फिल्म बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'लेडीज़ वर्सेज रिकी बहल', 'किल दिल' और 'गुंडे' जैसी फिल्मों में काम किया।

ऐफिल टावर की पहली मंजिल पर बने बैंक्वेट में बेफ्रिके का ट्रेलर लॉन्च हुआ। ये फिल्म भारत में 9 दिसंबर को रिलीज होगी।

befikre
      
Advertisment