रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने 50 दिनों में पूरी की 'बेफिक्रे' की शूटिंग

रणवीर और वाणी पहली बार साथ आ रहे हैं।

रणवीर और वाणी पहली बार साथ आ रहे हैं।

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने 50 दिनों में पूरी की 'बेफिक्रे' की शूटिंग

अभिनेता रणवीर सिंह और वानी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग सिर्फ 50 दिनों में पूरा किया है। ये रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है जो कि आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट की है। आदित्य चोपड़ा जो कि आठ साल के लंबे अंतराल के बाद डायरेक्टर के तौर पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा पेरिस में शूट किया गया है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि इस फिल्म के एक्टर्स ने पाँच दिन हर हफ्ते काम किया है। साथ ही इन्होंने फ्रांस के कई मशहूर लोकेशन पर शूट किया। इस फिल्म का ट्रेलर कल एफिल टॉवर पर लाँच किया जाएगा। ये फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

Source : News Nation Bureau

Vaani Kapoor befikre Ranveer Singh
Advertisment