/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/25/artical-image-84.jpg)
Boney Kapoor Sridevi Love Story( Photo Credit : Social Media)
लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें उनके चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी. एक्ट्रेस फिल्म जगत का वो अमिट नाम हैं, जिसके बारे में कुछ भी बोलना कम है. उनको भगवान ने मानों बड़ी फुरसत में बनाया था. उनकी चुलबुली सी अदा और बड़ी आंखों में दिखने वाला गुस्सा लोग आज भी पसंद करते हैं. फैंस ही नहीं उनके घर वाले भी उन्हें काफी ज्यादा मिस करते हैं, जो किसी न किसी खास मौके पर देखने को मिल जाता है. श्रीदेवी को इस दुनिया से गए 5 साल हो गए, लेकिन आज भी ऐसा लगता नहीं कि वो हमारे बीच नहीं हैं.
पति बोनी कपूर संग श्रीदेवी की पहली और आखिरी तस्वीर -
बोनी कपूर अपनी पत्नी श्रीदेवी को काफी ज्यादा याद करते हैं. दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिलती थी. लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था, श्रीदेवी की 24 फरवरी 2018 में बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी, जब वो परिवार की एक शादी में शामिल होने दुबई गई थीं. बोनी अपनी अपनी वाइफ के लिए अक्सर कोई ना कोई पोस्ट साझा कर उनके लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं.
हाल ही में उन्होंने श्री के साथ अपनी पहली और आखिरी तस्वीर साझा की, जिसमें उनके बीच कितना प्यार था वो साफ नजर आ रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि 1996 में अपनी पहली पत्नी मोना से अलग होकर बोनी कपूर ने श्रीदेवी से जल्दबाजी में शादी की थी. कथित तौर पर वो उस दौरान मां बनने वाली थीं.
श्री की यादगार फिल्में -
1963 में श्री अम्मा यंगर अय्यपन के रूप में जन्मी एक्ट्रेस 'चांदनी', 'लम्हे', 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज', 'नगीना', 'सदमा' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी हिंदी फिल्मों में अपनी प्रतिष्ठित भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. पद्म श्री पुरस्कार विजेता ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अपने असाधारण प्रदर्शन के साथ अपनी एक अलग छाप छोड़ी. बता दें, एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म 'मॉम' थी, जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.