Bawaal: दिलों की डोरियां पर खूब थिरके वरुण-जान्हवी, गाना सुन झूम उठेंगे आप

इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के रोमांटिक नंबर

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bawaal New Song

Bawaal New Song( Photo Credit : Social Media)

Bawaal New Song: बॉलीवुड स्टार जान्हवी कपूर और वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल में साथ नजर आएंगे. बवाल में जान्हवी और वरुण की जोड़ी पहली बार बनी हैं. दोनों की केमेस्ट्री भी कमाल है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अब हाल में बवाल का दूसरा सॉन्ग रिलीज किया गया है जिसमें वरुण और जान्हवी साथ में ताबड़तोड़ डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने के बोल हैं दिलों की डोरियां जो एक परफेक्ट वेडिंग आइटम नंबर है. ये गाना सुनते ही आप इसे वेडिंग सॉन्ग्स प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करना चाहेंगे. 'दिलों की डोरियां' के बोल अराफात महमूद के हैं, जिसे तनिष्क बागची ने धुन दी है. इसे विशाल मिश्रा, ज़हरा खान और रोमी ने गाया है.

Advertisment

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी बवाल एक लव स्टोरी फिल्म है जिसमें सस्पेंस और थ्रिल कूट-कूटकर भरा है. फिल्म का ट्रेलर देखकर ही वरुण के फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए थे. लेटेस्ट सॉन्ग फिल्म के किरदार अजय दीक्षित और निशा की वेडिंग के इर्द-गिर्द घूमता है. गाने में वरुण और जान्हवी ने मैचिंग गोल्डन आउटफिट पहने हैं. गोल्डन शिमर साड़ी में जान्हवी बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. वहीं वरुण के ट्रेंडी हुक स्टेप्स फैंस को दीवा बना देंगे. 

फैंस को बवाल का म्यूजिक काफी पसंद आ रहा है. उनमें से एक ने गाने पर टिप्पणी की, "लविंग द बवाल एल्बम... यह हर किसी के लिए दिल को छू लेने वाला गाना है." इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के रोमांटिक नंबर "दिल से दिल तक" और "तुम्हें कितना प्यार करते" जारी किए थे. फैंस को वरुण और जान्हवी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पसंद आ रही है. 

वरुण की राय में बवाल एक ऐसी फिल्म है जो रियलिटी के करीब है. उन्होंने से कहा, ''बवाल सच्चाई के बारे में है." एक्टर ने बताया कि वो हमेशा से डायरेक्टर नितेश तिवारी के साथ काम करना चाहते थे. बवाल 21 जुलाई को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.

Source : News Nation Bureau

Bawaal जान्हवी कपूर बॉलीवुड खबरें वरुण धवन Varun Dhawan बवाल सॉन्ग बवाल Bawaal stars Bawaal song janhvi Kapoor
      
Advertisment