Jharkhand Train Derailed: साहिबगंज में रेल हादसा, पत्थर लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, लाखों का नुकसान
शारीरिक कमजोरी में असरदार औषधि 'बला', मांसपेशियों और नसों को देती है मजबूती
मुग्धा गोडसे ने राहुल देव संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, बोलीं- '12 साल...'
बिहार में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, किसी से नहीं होगा गठबंधन; अरविंद केजरीवाल का ऐलान
कन्याकुमारी: सांसद ने ईरान में फंसे 650 मछुआरों को सुरक्षित निकालने की विदेश मंत्रालय से लगाई गुहार
'बेपनाह' सॉन्ग पर अक्षय कुमार का आया दिल, टाइगर श्रॉफ को दी बधाई!
बर्थडे स्पेशल: सात साल में थामा बैडमिंटन रैकेट, जोड़ीदार के साथ मिलकर रचा इतिहास
ईसीआई के साथ राजनीतिक दलों की बैठक, कहा- ये बातचीत हमारे लक्ष्य का हिस्सा
अनुपमा को पछाड़ ये शो फिर बना नंबर 1, टॉप 5 से बाहर हुआ ये टीवी शो, यहां देखिए लिस्ट

बाटला हाउस: 'साकी साकी' सॉन्ग हुआ रिलीज, नोरा फतेही ने किया स्टेज तोड़ डांस

बाटला हाउस के इस गाने में जॉन अब्राहम की भी झलक देखने को मिल रही है. गाने के बीच में जॉन के एक्शन सीन भी नजर आ रहे हैं.

बाटला हाउस के इस गाने में जॉन अब्राहम की भी झलक देखने को मिल रही है. गाने के बीच में जॉन के एक्शन सीन भी नजर आ रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बाटला हाउस: 'साकी साकी' सॉन्ग हुआ रिलीज, नोरा फतेही ने किया स्टेज तोड़ डांस

नोरा फतेही

सुष्मिता सेन के गाने 'दिलबर' पर अपना जलवा बिखेरने के बाद अब नोरा फतेही दोबारा वापस आ गई हैं. बाटला हाउस से उनके डांस आइटम 'साकी साकी' को रिलीज कर दिया गया है. 2.19 सेकंड के इस गाने पर नोरा स्टेज तोड़ डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisment

खास बात ये है कि बाटला हाउस के इस गाने में जॉन अब्राहम की भी झलक देखने को मिल रही है. गाने के बीच-बीच में जॉन के एक्शन सीन भी नजर आ रहे हैं. बाटला हाउस के इस नए गाने ओ साकी साकी गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है.

बता दें कि 'ओ साकी साकी' गाना साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मुसाफिर से लिया गया है. संजय दत्त और अनिल कपूर की फिल्म मुसाफिर के इस गाने पर कोएना मित्रा ने दमदार डांस किया था.

इस गाने को लेकर कोएना ने अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट में लिखा था कि- मेरे सॉन्ग 'साकी साकी' को फिर से रीक्रिएट किया जा रहा है जिसे सुनिधी, सुखविंदर, विशाल और शेखर ने मिलकर शानदार बनाया था. लेकिन मुझे इसका नया वर्जन पसंद नहीं आया. यह सच में खराब है. मेरे इस गाने ने कई बड़े ब्लॉकबस्टर्स को पीछे छोड़ दिया था. आखिर क्यों इसे बाटला हाउस में लिया गया. नोरा आप शानदार हो मुझे यकीन है आप इसे बचा लोगी.. 

इस फिल्म में जॉन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस में हुई मुठभेड़ की घटना पर आधारित होगी. बाटला हाउस इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म की टक्कर अक्षय की फिल्म मिशन मंगल और बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म साहो से होगी. दोनों ही फिल्में 15 अगस्त को बाटला हाउस से साथ रिलीज होंगी. तीनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.

Source : News Nation Bureau

Nora Fatehi batla house John Abraham Batla House O SAKI SAKI Song Dance Floor On Fire
      
Advertisment