बाटला हाउस ने दिखाया दम, जन्माष्टमी के दिन की दमदार कमाई

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित 'बाटला हाउस' में मृणाल ठाकुर, रवि किशन और राजेश शर्मा भी मुख्य किरदारों में हैं

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित 'बाटला हाउस' में मृणाल ठाकुर, रवि किशन और राजेश शर्मा भी मुख्य किरदारों में हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बाटला हाउस ने दिखाया दम, जन्माष्टमी के दिन की दमदार कमाई

Batla House Box Office Collection: जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करते हुए अपने खाते में कुल 83.78 करोड़ कमा लिए हैं. 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई बाटला हाउस ने पहले वीक 65.84 करोड़ कमाए. वहीं इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड़ पर 17.94 करोड़ अपने खाते में जमा किए.

Advertisment

दूसरे वीकेंड के पहले दिन 4.15 करोड़, दूसरे दिन 6.58 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को दमदार कमाई करते हुए 7.21 कमाए. फिल्म को जन्माष्टमी के त्योहार का भी फायदा मिला. वहीं बाटला हाउस के साथ अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल भी रिलीज हुई है. मिशन मंगल ने लगातार कमाई करते हुए 164 करोड़ कमाई कर ली है.

यह भी पढ़ें: 2020 में फैंस को ईदी नहीं देंगे सलमान खान, इंशाअल्लाह की रिलीज डेट टली

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित 'बाटला हाउस' में मृणाल ठाकुर, रवि किशन और राजेश शर्मा भी मुख्य किरदारों में हैं. बाटला हाउस एनकाउंटर हालिया समय की सबसे विवादित घटनाओं में से एक है. फिल्म में दिखाया गया है कि इस घटना ने किस प्रकार उस पुलिसकर्मी के जीवन को बदल दिया जिसका किरदार जॉन ने निभाया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Mission Mangal batla house Film Batla House Batla Encounter John Abraham Batla House
      
Advertisment