New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/26/amitab-bachchan-68.jpg)
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर अब उनके फैंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर अब उनके फैंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
जब से कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर बढ़ा है, तब से चमगादड़ भी खबरों में हैं. साथ ही लोगों में अब चमगादड़ (Bat) को लेकर डर भी बैठ गया है, लेकिन एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो चौंकाने वाला है. दरअसल, एक चमगादड़ अमिताभ बच्चन के कमरे में घुस गया, जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया है. अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस पूरे घटनाक्रम पर चुटकी ली है. यह कोई बताने वाली बात अब नहीं रही कि बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कितने सक्रिय रहते हैं. इसी के माध्यम से वह अपने प्रशंसकों संग हमेशा जुड़े रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः Corona Crisis से जूझ रहे डॉक्टरों के लिए विद्या बालन ने दान की 1 हजार पीपीई किट्स
जलसा में घुसा चमगादड़
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक चमगादड़ के उनके कमरे में घुसने की बात की जानकारी लोगों को दी. अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज!!! इस घंटे की बड़ी खबर..एक चमगादड़, हां एक चमगादड़ अभी-अभी मेरे कमरे में घुस आया. जलसा के तीसरे माले पर..जहां हम सभी बैठकर गपशप कर रहे थे..इससे पहले इस इलाके या मेरे घर या कमरे में पहले कभी नहीं देखा!!! और हमारा ही घर मिला उसे! कोरोना तो पीछा छोड़ ही नहीं रहा! उड़ उड़ के आ रहा है, कमबख्त!!!'
यह भी पढ़ेंः वरुण धवन ने 5 लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद की, लोगों ने कहा शुक्रिया
फैंस ने दिए अजब रिएक्शन
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर अब उनके फैंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसमें कुछ यूजर्स ने अमिताभ बच्चन को बताया कि कोरोना वायरस चमगादड़ से नहीं फैलता है और कई यूजर्स भी अमिताभ के इस फनी ट्वीट में उनका साथ दे रहे हैं. अमिताभ के इस पोस्ट पर कई कलाकारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने लिखा, 'हे भगवान!!!' अहाना कुमरा लिखती हैं, 'हे ईश्वर! कृपया सावधानी से रहिए!!!' अभिनेता रोहित रॉय ने लिखा, 'यह खतरनाक है!!!'
HIGHLIGHTS