'बरेली की बर्फी' का ट्रेलर रिलीज
कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'बरेली की बर्फी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में दर्शकों को एक बार फिर से बॉलीवुड का टिपिकल लव ट्रेंगल मसाला देखने को मिलेगा।
हालांकि ट्रेलर देखने के बाद इसे काफी इंज्वाय भी करेंगे, क्योंकि फिल्म में कॉमेडी का भरपूर तड़गा है।
ट्रेलर देखने के बाद आपको खुद अंदाजा लग जाएगा कि फिल्म में कीर्ति लीड रोल में हैं, वहीं आयुष्मान खुराना इसमें कीर्ति के प्यार में गिरफ्तार दिखाए गए हैं और कीर्ति राज कुमार से प्यार करती हुई दिखाई गई हैं।
खबरों की मानें तो ट्रेलर में कृति की एक्टिंग और उनके कपड़ों का स्टाइल काफी हद तक कंगना की 'क्वीन' से मिलता जुलता बताया जा रहा है। इस ट्रेलर को राज कुमार राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Presenting the yummiest trailer of our #BareillyKiBarfihttps://t.co/I4i8O1H31C@kritisanon@ayushmannk@Ashwinyiyer@junochopra
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) July 19, 2017
बता दें मंगलवार को फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ। इसमें कृति 'बरेली की बर्फी' नाम की एक किताब को अपने हाथों में पकड़े दिखाई दीं।हालांकि इसमें उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है।
रंगीन फूलों की पृष्ठभूमि में वह इस किताब को अपने सिर पर रखे दिखाई दे रही हैं।
ट्विटर पर कृति ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं विश्वास नहीं कर सकती कि अभी क्या पढ़ा। 'बरेली की बर्फी'..इसे आपके द्वारा पढ़े जाने का इंतजार है.. यह है फिल्म की एक झलक।'
यह किताब कहाँ मिल गयी तुम्हें?? How did you manage to grab this one @kritisanon? How? This book is too special. 👌#BareillyKiBarfi#18thAugpic.twitter.com/sdBu9r3BTD
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 18, 2017
और पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने असली बाघ के साथ शूटिंग के पलों को किया साझा कहा- तब पागल था मैं
Source : News Nation Bureau