New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/21/18-DHp84r-U0AAz3XE.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'बरेली की बर्फी' ने रिलीज के बाद पहले वीकेंड में कुल 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
अभिनेता आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'बरेली की बर्फी' ने रिलीज के बाद पहले वीकेंड में कुल 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।
निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'बरेली की बर्फी' ने 18 अगस्त को रिलीज के दिन 2.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 3.85 करोड़ रुपये और रविवार को 5.03 करोड़ रुपये की कमाई की। इस प्रकार फिल्म ने कुल 11.30 करोड़ रुपये कमाए।'
वहीं फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के दिन सुबह निचले स्तर पर शुरुआत के बाद फिल्म ने अच्छा मुकाम हासिल किया। आदर्श ने सोमवार को ट्वीट में कहा, 'फिल्म को आने वाले सप्ताह में इस प्रकार की गति को स्थिर रखने की जरूरत है।'
#BareillyKiBarfi springs a surprise, after starting at low levels on Fri morning... Has to maintain the steady pace on weekdays... #BKB
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2017
#BareillyKiBarfi Fri 2.42 cr, Sat 3.85 cr, Sun 5.03 cr. Total: ₹ 11.30 cr. India biz. #BKB
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2017
निल बटे सन्नाटा जैसी फिल्म डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने इस मूवी में भी देसी जायके का तड़का लगाया है। 'बरेली की बर्फी' की कहानी बेहद सिंपल लेकिन दिलचस्प है। यह मूवी फ्रांसीसी उपन्यास 'इनग्रिडिएंट्स ऑफ लव' पर आधारित है, लेकिन इसमें यूपी का रंग बिखेरा गया है।
इसे भी पढ़ें: राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और कृति सेनन की 'बरेली की बर्फी' का स्वाद चखने से पहले पढ़ें रिव्यू
Source : News Nation Bureau