'बरेली की बर्फी' की मिठास बिखेरने के बाद अब कबड्डी पर फिल्म बनाएंगी अश्विनी

अपनी अनोखी कहानियों से दर्शकों का दिल जीतने वालीं निर्देशक अश्विनी अय्यर 'बरेली की बर्फी' की मिठास के बाद खेल पर आधारित फिल्म डायरेक्ट करेंगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'बरेली की बर्फी' की मिठास बिखेरने के बाद अब कबड्डी पर फिल्म बनाएंगी अश्विनी

निर्देशक अश्विनी अय्यर (फाइल फोटो)

अपनी अनोखी कहानियों से दर्शकों का दिल जीतने वालीं निर्देशक अश्विनी अय्यर 'बरेली की बर्फी' की मिठास के बाद खेल पर आधारित फिल्म डायरेक्ट करेंगी

Advertisment

'निल बटे सन्नाटा', 'बरेली की बर्फी' जैसी अलग-अलग कहानियां दर्शकों को पेश करने वाली अश्विनी की ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होने में कामयाब हुई थी

अश्विनी फॉक्स स्टूडियो की क्रिएटिव टीम के साथ कबड्डी खेल पर बन रही इस फिल्म का स्क्रीनप्ले तैयार करेंगी

अश्विनी की गिनती उन डायरेक्टर्स में होती है जो कि अनूठे तरीकों से कहानियां पेश करने में मशहूर है। अश्विनी के निर्देशन में बनी 'निल बटे सन्नाटा' और 'बरेली की बर्फी' दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

और पढ़ें: अपनी बहन की शादी में शामिल होने कनाडा पहुंचीं सनी लियोनी, शेयर की तस्वीरें

अश्विनी ने एक बयान में कहा, 'मेरी सोच हमेशा से ऐसी कहानियां बताने की रही हैं, जो दिल से आए और इसके लिए मुझे अपनी जैसी सोच वाली रुचा और फॉक्स स्टार स्टूडियोज से उनकी टीम का साथ मिला। मैं उस कहानी के निर्देशन के लिए पूरी तरह से तैयार हूं, जो मेरे दिल के करीब है।'

और पढ़ें: राजनीति में उतरेंगे कमल हासन, फैंस से लेंगे पार्टी का चंदा

Source : News Nation Bureau

bareily ki barfi Kabaddi Ashwini Iyer
      
Advertisment