New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/30/kumk-91.jpg)
टीवी की दुनिया की 34 वें हफ्तें की रिपोर्ट कार्ड हाज़िर है। टीवी की दुनिया में गुरूवार का दिन फिल्मी दुनिया का शुक्रवार है। इस बार की भी लिस्ट ट्विस्ट और अतर-चढ़ाव से लबरेज है।पिछली बार फेहरिस्त में टॉप 5 में रहे कुछ सीरियल बाहर हो गए है तो वहीँ हाल ही में शुरू हुए शो ने धमाकेदार एंट्री ली है। वहीं हाल ही में शुरू हुए कुछ सीरियल टीआरपी की रेस में अपना सिक्का जमाने में कामयाब रहे है । पिछले कुछ हफ्तों से टीवी के किंग की कुर्सी कलर्स के सीरियल ने खिसकाकर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। इस बार भी टीआरपी की दौड़ में कुछ सीरियल पीछे रहे वहीं कुछ के एक बार फिर कमबैक किया है। हर बार की तरह इस बार भी देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किस की खिसकी कुर्सी और कौन अपनी जगह पर बना रहा।
Advertisment
Source : News Nation Bureau