टीवी की दुनिया में हलचल पैदा करने वाले बार्क की टीआरपी लिस्ट आ गई है। दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हुए जीटीवी के सीरियल इस बार टॉप पर रहे।
टीवीपुर में किस सीरियल का दबदबा कायब रहा और कौन लुढ़क कर लिस्ट से बाहर हुआ ये देखना काफी दिलचस्प होग। इन्ही मजेदार उतार-चढ़ाव के बीच इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है।
कलर्स और जीटीवी के बीच स्टार भारत अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। आइये देखते किस सीरियल ने टीआरपी की दौड़ में संभाली अपनी जगह और कौन खिसक कर दौड़ से बाहर हुआ।
और पढ़ें: 'बिग बॉस' के बाद ब्राइडल लुक में नज़र आई अर्शी खान, वायरल हुई तस्वीरें
Source : News Nation Bureau