BARC Ratings: टीआरपी की रेस में 'कुंडली भाग्य' ने भरी 'उड़ान', रियलिटी शो की फीकी रही चमक

टीवी की दुनिया में हलचल पैदा करने वाली बार्क की लिस्ट आ गई है। इस बार की टीआरपी की लिस्ट में काफी मज़ेदार ट्विस्ट है।

टीवी की दुनिया में हलचल पैदा करने वाली बार्क की लिस्ट आ गई है। इस बार की टीआरपी की लिस्ट में काफी मज़ेदार ट्विस्ट है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
BARC Ratings: टीआरपी की रेस में 'कुंडली भाग्य' ने भरी 'उड़ान', रियलिटी शो की फीकी रही चमक

टीआरपी लिस्ट (फोटो-न्यूज स्टेट)

टीवी की दुनिया में हलचल पैदा करने वाली बार्क की लिस्ट आ गई है इस फेहरिस्त में किस सीरियल ने बाजी मारी और किसकी जगह अपने पायदान से खिसकी ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

Advertisment

इस बार की टीआरपी की लिस्ट में काफी मज़ेदार ट्विस्ट है हफ्तों से अपने पायदान पर जगह बनाये कुछ सीरियल टीआरपी की लिस्ट से बाहर हो गए तो वहीं कुछ ने धमाकेदार वापसी की है

इस बार भी रियलिटी शो के रंग को फीका करते हुए धारावाहिक टीआरपी की रेस में अपना जलवा कायम रखने में कामयाब रहे आइये हम आपको बताते है कि कौन-से सीरियल को झटका लगा और कौन टॉप पर रहने में कामयाब रहा

Source : News Nation Bureau

Kundali Bhagya TRP Kumkum Bhagya
Advertisment