/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/16/42-bappi.jpg)
बप्पी लाहिड़ी और एल्टन जॉन (फाइल फोटो)
लोकप्रिय गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी ने हॉलीवुड फिल्म 'द किंग्समैन: द गोल्डन सर्कल' के हिंदी संस्करण में एल्टन जॉन के लिए डबिंग की है। उनका कहना है कि यह उनके लिए सम्मान की बात है। उनका मानना है कि उनका स्टाइल 'कैंडल इन द विंड' हिटमेकर जैसा है।
फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म में जॉन महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जिसमें वह खुद अपनी भूमिका में नजर आएंगे। बप्पी ने उनके लिए डबिंग की है।
Bappi Lahiri dubs for Elton John, who has a special appearance in #KingsmanTheGoldenCircle... 22 Sept 2017 release. pic.twitter.com/9VsNoIiVAi
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2017
बप्पी ने कहा, 'जब फॉक्स ने मुझे एल्टन जॉन की डबिंग के लिए संपर्क किया तो मैं तुरंत तैयार हो गया। इस प्रस्ताव के लिए मैं मना नहीं कर सकता था। उनके लिए डबिंग करना मेरे लिए सम्मान की बात है।'
ये भी पढ़ें: Video: 'सायना' के लिए बैडमिंटन प्लेयर के घर पहुंचीं श्रद्धा कपूर
बप्पी लाहिड़ी ने आगे कहा, 'खास बात यह है कि हम दोनों में काफी समानता है। हमारा स्टाइल, ड्रेसिंग, गाने का तरीका एक जैसा है। मुझे उनके लिए डबिंग करने में मजा आया।'
एक्शन फिल्म 'द किंग्समैन: द गोल्डन सर्कल' में कॉलिन फर्थ, जूलियन मूर, हैली बेरी और चेनिंग टैटम जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 22 सिंतबर को रिलीज होगी। फिल्म की डबिंग हिंदी, तमिल और तेलुगू में की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: अजिंक्य रहाणे करेंगे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग?
Source : IANS