New Song: रितेश देशमुख की 'बैंक चोर' में दिखी 'धूम' की झलक, आखिर क्या है माजरा!

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की आने वाली फिल्म 'बैंक-चोर' का नया गाना 'जय बाबा बैंक चोर' गाना रिलीज हो चुका है।

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की आने वाली फिल्म 'बैंक-चोर' का नया गाना 'जय बाबा बैंक चोर' गाना रिलीज हो चुका है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
New Song: रितेश देशमुख की 'बैंक चोर' में दिखी 'धूम' की झलक, आखिर क्या है माजरा!

'बैंक-चोर'

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की आने वाली फिल्म 'बैंक-चोर' का नया गाना 'जय बाबा बैंक चोर' गाना रिलीज हो चुका है। गाने की खास बात ये है कि इसमें सिर्फ रितेश और उनकी गैंग ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड स्टार और उनकी फिल्मों की झलक मिल जाएगी।

Advertisment

'जय बाबा बैंक चोर' गाने में आमिर खान, अभिषेक बच्चन, कटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम, ऐश्वर्या राय बच्चन और जैकी श्रॉफ की फिल्मों के सीन को चोरी किया गया है। वैसे इस गाने में रितेश और उनके गैंग के एक्सप्रेशन भी खास है।

 

वैसे खबर है कि 'बैंक चोर' के नाम पर सेंसर बोर्ड की नजरें टेढ़ी हो गई है। सेसंर बोर्ड बैंक-चोर के नाम को बदलने की सलाह दी है। सेंसर बोर्ड का कहना है कि बैंक-चोर बोलने पर ये गाली जैसा सुनाई देता है। हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस बात से इंकार किया है। प्रोड्यूसर आशीष पाटिल का कहना है कि फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: In Pics: रितेश देशमुख ने 'बैंक चोर' की प्रमोशन के लिए चोरी किये दूसरी फिल्मों के पोस्टर

फिल्म तीन मूर्ख चंपक, गेंडा और गुलाब चोरों के बारे में है जो बैंक में चोरी के लिए सबसे खराब दिन चुनते हैं।  

इसे भी पढ़ें: रितेश देशमुख की फिल्म 'बैंक चोर' भारत में पहली बार 16D में होगी रिलीज

Source : News Nation Bureau

Bank Chor
      
Advertisment