बॉल टेंपरिंग केस: स्टीव स्मिथ के समर्थन में आए वरुण धवन, ट्विटर पर लिखा ये मैसेज

स्मिथ ने बॉल टैम्परिंग मामले में अपनी गलती को स्वीकार करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया।

स्मिथ ने बॉल टैम्परिंग मामले में अपनी गलती को स्वीकार करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बॉल टेंपरिंग केस: स्टीव स्मिथ के समर्थन में आए वरुण धवन, ट्विटर पर लिखा ये मैसेज

वरुण धवन ने स्टीव स्मिथ का समर्थन किया (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने बॉल टैम्परिंग मामले में प्रतिबंध का सामना कर रहे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के प्रति सहानुभूति जताई है। स्मिथ गुरुवार को सिडनी में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की पूरी जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए रो पड़े थे।

Advertisment

वरुण ने एक ट्वीट में स्मिथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'स्मिथ को माफी मांगते और रोते हुए देख काफी दुख हुआ। मुझे विश्वास है कि फैंस उन्हें माफ कर देंगे। मैं प्रार्थना करूंगा कि वह इस दुख से बाहर आकर एक बेहतर खिलाड़ी बनें। वह जिस मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, मैं कह सकता हूं कि वह किसी प्रतिबंध से बड़ी है।'

ये भी पढ़ें: #Final: सबसे बड़ी डांस फिल्म में धमाल मचाएंगे वरुण धवन और कैटरीना कैफ, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

स्मिथ ने बॉल टैम्परिंग मामले में अपनी गलती को स्वीकार करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया।

इस मामले में स्मिथ के साथ-साथ टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर पर भी 12 माह का प्रतिबंध लगा है। उन्होंने भी उप-कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।

ऐसे में जोहानसबर्ग में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए टिम पेने को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने गूगल से मांगी ई-मेल आईडी की जानकारी

Source : IANS

Varun Dhawan
      
Advertisment