/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/06/61-sddr.jpg)
संजीव श्रीवास्तव
अपने डांस से सभी को दीवाना बना देने वाले 'डांसिंग अंकल' संजीव श्रीवास्तव की चर्चा जोरों पर है। रातों रात इंटनेट पर फेमस हुए संजीव श्रीवास्तव के कमाल के डांस स्टेप्स देख सभी कायल हो गए।
डांसिंग अंकल के डांस स्टेप्स देख मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनकी तारीफ की। डांसिंग अंकल के एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे है।
सोशल मीडिया पर हाल ही में उनका एक और वीडियो सामने आया है। डब्बू अंकल के वायरल डांस के बाद उन्हें एड्स के लिए ऑफर आने लगे है।
संजीव श्रीवास्तव ने Bajaj Allianz के साथ करार किया है। डांसिंग अंकल Bajaj Allianz के जिंगल 'समझो हो गया' पर डांस करते हुए नज़र आ रहे है।
Happy to be working with Bajaj Allianz Life Insurance - My first commercial arrangement. Enjoyed dancing on Bajaj Allianz Samjho Ho Gaya song. Thanks for your gud wishes.#SanjeevShrivastava#DancingUncle#AapkeAaJaneSe#lifegoals#DancingUncleGetsBonus@cm2milepic.twitter.com/RwEUUxQ46k
— Sanjeev Shrivastava (@DabbutheDancer) June 6, 2018
हाल ही में डांसिंग अंकल के नाम से मशहूर संजीव श्रीवास्तव ने बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी से मुलाकात की थी। उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की।
Met @SunielVShetty Urf Mr Anna. was an amazing experience.
— Sanjeev Shrivastava (@DabbutheDancer) June 3, 2018
Touched by his warm welcome & humble personality#SanjeevShrivastavapic.twitter.com/s6FRQj6kdD
गोविंदा की मूवी 'खुदगर्ज' के गाने 'मैं से मीना से ना सकी से, दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से' पर संजीव श्रीवास्तव का डांस वीडियो वायरल हो गया था।
उनके बेहतरीन डांस को देख गोविंदा भी खुदको तारीफ करने से रोक नहीं पाए थे। इसके साथ प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव ने गोविंदा और सलमान खान को भी चैलेंज कर चुके हैं।
रातों-रात लोकप्रिय हुए संजीव श्रीवास्तव को विदिशा नगर निगम ने अपना ब्रैंड ऐंबेस्डर बनाया है।
बता दें, मध्यप्रदेश के विदिशा के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव भाभा रिसर्च इंस्टिट्यूट भोपाल में इलेक्ट्रॉनिक प्रफेसर के पद पर कार्यरत है। संजीव श्रीवास्तव को प्यार से डब्बू नाम से बुलाया जाता है।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us