Advertisment

आज एक हजार स्क्रीन्स पर दोबारा रिलीज होगी बाहुबली: द बिगनिंग

बाहुबली ने सबसे बड़ी री रिलीज़ मूवी का नया रिकॉर्ड बनाया है। बाहुबली: द बिगनिंग आज 1000 स्क्रीन्स पर आज फिरसे रिलीज होगी । इस बात की जानकारी फिल्माकर करन जोहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
आज एक हजार स्क्रीन्स पर दोबारा रिलीज होगी  बाहुबली: द बिगनिंग

फिल्म बाहुबली:द बिगनिंग

Advertisment

बाहुबली फैंस का इंतजार आज ख़तम होने जा रहा है। एसएस राजामौली की 2015 में रिलीज़ हुई सुपर हिट फिल्म बाहुबली:द बिगनिंग आज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फ़िल्म दोबारा बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने को तैयार है। 

बाहुबली के  निर्माता ने पार्ट 2  से पहले  बाहुबली:द बिगनिंग सिनेमाघरों में रिलीज करने की प्लानिंग इसलिए की ताकि जिन लोगों ने फिल्म का पहला पार्ट  नहीं देखा  है वो फिर से उसे देख सकें और बाहुबली:द कन्क्लूजन को समझ सकें।

बाहुबली ने सबसे बड़ी री रिलीज़ मूवी का नया रिकॉर्ड बनाया है। बाहुबली द: बिगनिंग आज 1000 स्क्रीन्स पर आज फिरसे रिलीज होगी । इस बात की जानकारी फिल्माकर करन जोहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी।

मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली 2' के जबरदस्त ट्रेलर को काफी पसंद किया गया  है। इसके साथ फिल्म के ट्रेलर ने सबसे ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड भी बनाया। 

और पढ़ें: रिलायंस अस्पताल के प्रवक्ता का बयान, 'विनोद खन्ना है स्वस्थ्य, अफवाहों पर न दें ध्यान'

'बाहुबली:द कन्क्लूजन' ने फिल्म की रिलीज से पहले ही 500 करोड़ रुपये से अधिक का बिज़नस कर लिया। फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

2015 में आई फिल्म 'बाहुबली' बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। 650 करोड़ रुपये का कारोबार कर यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म है।

एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म  में राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

और पढ़ें: राखी सावंत बोलीं, नहीं पता था कि मेरे खिलाफ कोई मुकदमा भी है

Source : News Nation Bureau

satyaraj anuhka shetty bahubali - the conclusion Rana daggubati bahubali the beginning Prabhas Tamanna Bhatia
Advertisment
Advertisment
Advertisment