सबसे बड़ा सस्पेंस क्रिएट करने वाली फिल्म 'बाहुबली 2' आज रिलीज हो रही है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 28 अप्रैल को दुनियाभर के करीब 9 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज के साथ इसका खुलासा हो जाएगा कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? भव्य सेट और शानदार डायलॉग्स के साथ फिल्म से जुड़े कई सस्पेंस का भी राज खुल जाएगा।
9 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
'बाहुबली 2: द कनक्लुजन' एक नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो यह फिल्म पूरी दुनिया में करीब 9 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। भारत में यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है और इसे रिकॉर्ड 6500 स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा। इतनी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली यह पहली साउथ इंडियन फिल्म होगी।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' देखने से पहले यहां पढ़ें 'बाहुबली: द बिगनिंग' की पूरी कहानी...
विनोद खन्ना के सम्मान प्रीमियर रद्द
'बाहुबली 2' के रिलीज से पहले गुरुवार को होने वाले भव्य प्रीमियर को रद्द कर दिया गया। दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के चलते इसे रद्द किया गया है। इस बात की जानकारी फिल्मकार करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। बाहुबली टीम के साथ करण जौहर ने विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि निर्देशक एसएस राजमौली के साथ बाहुबली की पूरी टीम प्रीमियर में भाग लेने के लिए मुंबई आने वाली थी।
बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने के साथ ही एक हफ्ते का शो हाउसफुल हो गया है। खबरें आ रही हैं कि टिकटों के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। अब 300 से 400 की टिकटें 2400 से 3000 के बीच बेची जा रही हैं। ऐसे में 'बाहुबली- 2 द कन्क्लूजन' की बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के कयास लगाए जा रहे हैं। अगर दिल्ली और एनसीआर के थियेटरों की बात करें तो फिल्म के टिकट का सबसे ज्यादा दाम 2400 रुपये है।
ये भी पढ़ें: ये हैं पांच कारण..जो आपको 'बाहुबली 2' देखने पर कर देंगे मजबूर
रिलीज से पहले कमाए 30 लाख डॉलर
एसएस राजामौली की फिल्म ने रिलीज से पहले ही 30 लाख डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है। यह कमाई टिकटों की पहले से की गई बुकिंग से हुई है। वितरक ग्रेट इंडिया फिल्म्स ने कहा, 'हमने रिलीज से पहले ही 30 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जबकि बुकिंग लगातार जारी है। यह किसी भी भारतीय फिल्म की रिलीज से पहले टिकट बुकिंग से की गई सर्वाधिक कमाई है।' अमेरिका में फिल्म 1,100 स्क्रीनों पर रिलीज होगी।
'बाहुबली 2' का गाना इंटरनेट पर छाया
मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले गाने 'साहोरे बाहुबली' का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। यह गाना सिर्फ 30 सेकेंड का है। इस शानदार वीडियो में प्रभास घुड़सवारी करते और तीर चलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाए गए दृश्यों से पता लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी धमाकेदार और शानदार होगी। यही नहीं, गाने का प्रोमो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया। इस वीडियो को एक दिन में 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। 'साहोरे बाहुबली' गाने में गायक दलेर मेहंदी ने अपनी दमदार आवाज दी है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में प्री-बुकिंग से एसएस राजामौली की 'बाहुबली-2' ने कमाए 30 लाख डॉलर, बनाया रिकॉर्ड
क्यों देखें फिल्म?
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब लोग तभी से जानना चाहते हैं, जब से बाहुबली का पहला पार्ट रिलीज हुआ था। इस फिल्म का सस्पेंस ही यही था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। ऐसे में शुक्रवार को इसका खुलासा हो जाएगा आखिर ऐसी कौन-सी वजह थी कि बाहुबली के मामा और राज्य के रक्षक ने कटप्पा ने उसे क्यों मार दिया था। फिल्म के शानदार विजुअल्स, डायलॉग्स, अमरेंद्र बाहुबली-देवसेना की प्रेम कहानी और शानदार संगीत आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगे।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
HIGHLIGHTS
- 9 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज 'बाहुबली 2'
- 2400 रुपये तक में बिके फिल्म के टिकट
- फिल्म का पहला गाना 'साहोरे बाहुबली' इंटरनेट पर छाया
Source : News Nation Bureau