बागेश्वर धाम...पिछले कुछ दिनों से यह नाम टीवी और इंटरनेट पर छाया हुआ है. कोई भी न्यूज चैनल देख लो या यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म स्क्रोल कर लो हर जगह बागेश्वर धाम की ही चर्चा है. वहां के धीरेंद्र शास्त्री की पर्ची की शक्ति को कोई चमत्कार समझ रहा है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस पर सवाल उठा रहे हैं. अभी इसे लेकर बहस चल ही रही थी कि इतने में बागेश्वर धाम पर एक फिल्म अनाउंस हो गई. खबर आई कि फिल्म मेकर अभय प्रताप सिंह जल्द ही बागेश्वर धाम पर फिल्म शुरू करने वाले हैं.
क्या दिखाएगी फिल्म ?
फिल्म की खबर सुनकर सभी के मन में यह खयाल था कि यह धीरेंद्र शास्त्री की जिंदगी पर बन रही है लेकिन अब मिली जानकारी के मुताबिक यह फिल्म पंडित धीरेंद्र शास्त्री की जिंदगी पर आधारित नहीं है. फिल्म की खबर सुन धीरेंद्र शास्त्री के फॉलोअर्स में काफी खुशी का माहौल था हालांकि अब पता चला है कि फिल्म किसी एक गुरु या शास्त्री पर नहीं है. इस फिल्म में इस धाम की महत्ता दिखाई जाएगी. खबर है कि डायरेक्टर अभय प्रताप सिंह ही इस फिल्म की कहानी लिखेंगे. यह फिल्म एपीएस पिक्चर्स के बैनर तले आएगी. इस फिल्म का नाम बागेश्वर धाम ही रखा गया है. नाम से काफी अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन राइटर-डायरेक्टर और एक्टर अभय प्रताप सिंह ने फिल्म से जुड़ी सभी गलतफहमियां साफ कर दी हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म धीरेंद्र शास्त्री के जीवन पर नहीं है. यह फिल्म बागेश्वर धाम की महिमा और सनातन धर्म पर आधारित है.
फिल्म से जुड़ी टीम ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के ऑफीशियल फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात की है. हमारे डायरेक्टर अभय प्रताप सिंह और पूरी टीम इसका विरोध करती है. फिल्म से जुड़ी डिटेल्स के साथ हम जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बता दें कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी और इसे इसी साल दशहरे के मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग है.