Advertisment

रैपर किंग बादशाह ने क्यों छिपाई अपनी शादी

जानें बादशाह को पहली नजर वाला प्यार कब और किस्से हुआ

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
r

Badshah ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बादशाह के गानो के दिवाने बहुत है..और उनकी  रैप स्टाइल ने भी सभी का दिल जीत रखा है .उनको फैंस इस कदर फॉलोव करते है,कि उनकी हर छोटी से छोटी बात पर नजर रखते है..बतादें कि ये किसी को भी नही पता था कि बादशाह  शादी - शुदा है...इसके बारे में बहुत कम लोग जानते थे.वैसे आज की डेट में  रैपर बादशाह अपने आप में ही एक बड़ा नाम है. . किसी भी शादी पार्टी में उनके गाने ना बजे ऐसा हो ही नही सकता. .उनके गानो के बिना कोई भी पार्टी पूरी नहीं होती.  किसी भी पार्टी में  बादशााह के गाने जान डालने के लिए काफी हैं.बतादें सिंगर का रियल नेम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. इनका जन्म और पढ़ाई-लिखाई  सब कुछ दिल्ली में हुआ था..भले ही बादशाह एक सिंगर है लेकिन वो पढ़ने लिखने में भी काफी अच्छे थे .उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है...ज्यादातर लोगो को बादशाह के रियल लाइफ के बारे में ज्यादा कुछ नही पता था. .इसीलिए बहुत कम लोग को ही पता है कि वो शादी कर चुके है ..जैसे ही यह बात लोगो को पता लगी तो सभी हैरान रह गए थे .

यह भी जानें -लता मंगेशकर ने क्यों किया मजबूर उदित नारायण को

इसके साथ ही बतादें कि रैपर किंग शादी शुदा तो है ही.. उसके साथ ही उनकी एक छोटी सी बच्ची भी है .. जिसका नाम जैसमी है..और उनकी वाइफ का नाम जैसमीन.. जब यह बात लोगो को पता लगी तो लोग हैरान रह गए..वैसे उनकी शादी की बात लोगों को इसलिए नहीं पता क्योंकि वो अपनी फैमिली को मीडिया से बिल्कुल दूर रखते है. रैपर किंग खुद तो बहुत फेमस हैं.लेकिन उनकी फैमिली मीडिया से कोशो दूर हैं... well हम आपको यह बताएंगे कि रैपर किंग की मुलाकात उनकी बेगम साहिबा से कैसे हुई है.दोनों की ये पहली मुलाकात  कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी ..जैसमीन  दिखने में इतनी प्यारी लगी कि रैपर किंग ने उन्हें अपनी क्वीन बनाने की ठान ली .. आज तभी वो एक दूसरे के इतने करीब है ..जैसमीन के दिल तक पहुंचने के लिए बादशाह ने  म्यूजिक का रास्ता चुना.. क्योंकि उनकी वाइफ को म्यूजिक से बहुत लगाव था,जो इनके नजदीकआने की अहम वजह बनी .. बतादें कि रैपर किंग की शादी बहुत ही सिंपल तरीके से हुई थी..उनकी शादी की भनक मीडिया को बिल्कुल नहीं हुई थी.. जब उनकी बेटी जैसमी का जन्म हुआ तो लोगो को पता चला कि वो शादी शुदा है.वाइफ जैसमीन एक क्रिश्चियन फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं.. और दोनों की शादी भी इंटीमेट क्रिश्चियन वेडिंग ही थी...वैसे जैसमीन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव है..वो आए दिन अपनी लाडली बेटी के साथ तस्वीरें साझा करती रहती है.उनकी तस्वीरों के जरिए यह साफ पता चलता है कि वो कितना सिंपल रहना पसंद करती हैं... 2017  में उनकी लाडली बेटी का जन्म हुआ था..और ये वही समय था . जब सभी को इनकी शादी के बारे में पता चला था ..हालांकि उन्होंने इस बात को भी मीडिया से छिपा कर रखी थी.. अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें ‘गेंदा फूल’ गाने से काफी पॉपुलैरिटी मिल गई है..जिसके बाद से वो लगातार आगे बढ़ते चले जा रहे है .

 

Jasmine Misah Badshah Rapper Celeb Love
Advertisment
Advertisment
Advertisment