वरुण धवन की सुपरहिट फिल्म 'बदलापुर' का आने वाला है सीक्वल? यहां पढ़ें पूरी खबर

एक इंटरव्यू के दौरान 'बदलापुर' के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने फिल्म के सीक्वल के बारे में जानकारी दी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
वरुण धवन की सुपरहिट फिल्म 'बदलापुर' का आने वाला है सीक्वल? यहां पढ़ें पूरी खबर

'बदलापुर' में वरुण धवन (फाइल फोटो)

वरुण धवन की फिल्म 'बदलापुर' आपको याद है? साल 2015 में आई इस फिल्म में वरुण को देख सभी हैरान रह गए थे। अगर आप इस फिल्म का सीक्वल भी देखना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Advertisment

श्रीराम राघवन की फिल्म 'बदलापुर' के सीक्वल पर काम किया जा रहा है। खबरों की मानें तो अब इस फिल्म में कोई एक्टर नहीं बल्कि सभी किरदार में सिर्फ अभिनेत्रियां ही दिखाई देंगी। फिल्म की पूरी कास्ट नई होगी।

फिल्म में महिलाओं का होगा किरदार

एक इंटरव्यू के दौरान 'बदलापुर' के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने बताया कि फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। यह पूरी तरह से नई फिल्म होगी..नई कास्ट के साथ। मूवी में मुख्य किरदार भी एक्ट्रेस ही निभाएगी।

ये भी पढ़ें: 'दबंग 3' की वजह से अपने भाई सलमान खान से नाराज हुए अरबाज

रोल निभाने से डरेंगी एक्ट्रेस

दिनेश विजन ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि यह उनका अब तक का लिखा गया सबसे क्रेजी रोल होगा। यही नहीं, कोई भी एक्ट्रेस इस किरदार को निभाने से डरेगी।

यामी, नवाजुद्दीन का था अहम रोल

बता दें कि बदलापुर में लीड रोल में वरुण धवन और यामी गौतम थे। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। वहीं हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे का भी रोल था। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था।

ये भी पढ़ें: जानिए, क्या है अल्जाइमर और इसके शुरुआती लक्षण

Source : News Nation Bureau

Dinesh vijan badlapur Varun Dhawan
      
Advertisment