/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/16/badlaanew-96.jpg)
अमिताभ बच्चन (बदला)
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु की दमदार एक्टिंग से सजी फिल्म 'बदला' बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करते हुए 49.26 करोड़ की ग्रास कलेक्शन कर लिया है. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म को क्रिटिक्स और लोगों ने अच्छे रिव्यू दिए हैं. थ्रिलिंग और सस्पेंस से भरी फिल्म बदला को माउथ पब्लिसिटी काफी ज्यादा मिली है.
इतना ही नहीं इस फिल्म ने पिंक का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. बता दें कि बदला ने पहले हफ्ते में 38 करोड़ की कमाए जबकि पिंक ने 35.91 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 102 Not Out ने 27.70 करोड़ कमाए थे.
#Badla is super-strong on Day 8... At par with Day 4 and better than Day 6 and 7... Biz should witness superb growth on [second] Sat and Sun... Should cross ₹ 50 cr in Weekend 2... [Week 2] Fri 3.75 cr. Total: ₹ 41.75 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 49.26 cr. 👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 16, 2019
बदला ने दूसरे वीक के पहले दिन यानी शुक्रवार को 3.75 करोड़ कमाई की. बदला की कुल टोटल कमाई कुल 41.75 करोड़ की रही. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि दूसरे वीक के वीकेंड पर फिल्म अपनी कमाई में इजाफा करेगी.
इस फिल्म के अलावा अमिताभ, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं. वहीं तापसी के पास भी इस साल कई फिल्में हैं. वह इन दिनों सांड की आंख की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा वह अनुराग कश्यप की सुपर नैचुरल थ्रिलर फिल्म में दिखाई देंगी.