/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/11/amitabh-82.jpg)
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनकी फिल्म 'बदला' काफी अच्छे से लिखी गई है और संपादित है. अमिताभ ने इस फिल्म को निर्देशक का फिल्म बताया. अमिताभ ने रविवार बताया कि बदला अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
बॉलीवुड के शहंशाह ने ट्वीट कर बताया, 'मेरी फिल्म ''बदला'' अब नेटफ्लिक्स पर है. मुझे बताया गया कि दुनिया भर में इस फिल्म ने 140 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की, लेकिन वाकई में यह एक निर्देशक की फिल्म है. काफी अच्छे से लिखी गई है, काफी बेहतर ढंग से चित्रित है और संपादन भी अच्छी है. वेल डन सुजॉय घोष.'
View this post on Instagram... गुड़िया के अंदर गुड़िया .. “ in recitation of my Father
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
यह एक रहस्यमय थ्रिलर फिल्म है जिसमें तापसी पन्नू, अमृता सिंह, टॉनी ल्यूक, मानव कौल, तनवीर गनी जैसे कलाकार हैं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और एज्योर एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है.