/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/17/badlaa-16.jpg)
सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 9वें दिन 48.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म की कुल ग्रास कलेक्शन 57.40 रहा. फिल्म ने दूसरे वीक के पहले दिन 4.05 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 6.60 करोड़ कमाए.
सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर तापसी पन्नू के किरदार नैना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्याकांड में फंसी हुई है. नैना के वकील की भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं. इसके अतिरिकत अमृता सिंह, टोनी ल्यूक और मानव कौल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
#Badla is a HIT... Witnesses solid growth on [second] Sat... Will cross ₹ 50 cr today [Sun]... Superb trending... Will score even after #Kesari release... Has potential to cross ₹ 75 cr... [Week 2] Fri 4.05 cr, Sat 6.60 cr. Total: ₹ 48.65 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 57.40 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2019
'बदला' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा एज्योर एंटरटेनमेंट के सहयोग से पेश की गई है. फिल्म 'पिंक' के बाद 'बदला' में फिर से अमिताभ और तापसी ने साथ काम किया है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने पिंक का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. बता दें कि बदला ने पहले हफ्ते में 38 करोड़ की कमाए जबकि पिंक ने 35.91 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 102 Not Out ने 27.70 करोड़ कमाए थे.