/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/13/badlaa-97.jpg)
सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म बदला हर दिन अपनी कमाई में इजाफा कर रही है. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु की जबरदस्त एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म ने अब तक 30.80 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की ग्रास कलेक्शन 36.34 करोड़ रहा. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म बदला जल्द ही 50 करोड़ की कमाई कर लेगी.
बता दें कि बदला को क्रिटिक्स और लोगों की तरफ से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'बदला' को वर्ड टू माउथ पब्लिसीटी भी काफी ज्यादा मिली है. वैसे ये दूसरी बार है जब तापसी और बिग बी किसी फिल्म में साथ नजर आए हैं. इससे पहले दोनों पिंक में नजर आए थे.
#Badla is displaying strong legs at the BO... Day 5 [Tue] is higher than Day 4 [Mon]... Eyes ₹ 35 cr+ Week 1, which is excellent... Fri 5.04 cr, Sat 8.55 cr, Sun 9.61 cr, Mon 3.75 cr, Tue 3.85 cr. Total: ₹ 30.80 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 36.34 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2019
बता दें कि अमिताभ की पिंक (2016) ने अपने पहले दिन 4.32 करोड़ की कमाई की थी और 102 Not Out (2018) ने पहले दिन 3.52 करोड़ लेकिन बदला (5.04 करोड़) ने पहले दिन की कमाई के मामले इन दोनों को पीछे छोड़ दिया था.
बता दें कि 'बदला' के डायरेक्टर सुजॉय घोष, कहानी और कहानी 2, अलादीन जैसी फिल्में बना चुके हैं. बदला की शूटिंग मुंबई से लेकर स्कॉटलैंड जैसी जगहों पर हुई है. इस फिल्म में बिग बी ने गाने भी गाए हैं.