/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/10/badlaa-21.jpg)
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु की फिल्म बदला 8 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म बदला ने अब तक अपने खाते में कुल 13.59 करोड़ जमा कर लिए हैं. फिल्म बदला ने अपने पहले दिन शानदार ओपनिंग करते हुए 5.04 करोड़ की कमाई की. वहीं इस फिल्म को देखने के लिए दूसरे दिन भी भीड़ देखी गई. फिल्म ने शनिवार को 8.55 करोड़ की कमाई की. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि बदला रविवार को 20 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.
बता दें कि अमिताभ की पिंक (2016) ने अपने पहले दिन 4.32 करोड़ की कमाई की थी और 102 Not Out (2018) ने पहले दिन 3.52 करोड़ लेकिन बदला (5.04 करोड़) ने पहले दिन की कमाई के मामले इन दोनों को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अपनी कमाई में इजाफा करेगी.
#Badla records superb growth on Day 2... Metros/multiplexes are rocking... Day 3 [Sun] will score higher numbers... Eyes ₹ 23 cr [+/-] opening weekend 👍👍👍... On course to be a HIT... Fri 5.04 cr, Sat 8.55 cr. Total: ₹ 13.59 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 16.03 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2019
बता दें कि 'बदला' को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. सुजॉय, कहानी और कहानी 2, अलादीन जैसी फिल्में बना चुके हैं. बदला की शूटिंग मुंबई से लेकर स्कॉटलैंड जैसी जगहों पर हुई है. इस फिल्म में बिग बी ने गाने भी गाए हैं.