दर्शकों पसंद आ रही है अमिताभ-तापसी की 'बदला', दूसरे दिन भी शानदार कमाई जारी

'बदला' को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. सुजॉय, कहानी और कहानी 2, अलादीन जैसी फिल्में बना चुके हैं.

'बदला' को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. सुजॉय, कहानी और कहानी 2, अलादीन जैसी फिल्में बना चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दर्शकों पसंद आ रही है अमिताभ-तापसी की 'बदला', दूसरे दिन भी शानदार कमाई जारी

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु की फिल्म बदला 8 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म बदला ने अब तक अपने खाते में कुल 13.59 करोड़ जमा कर लिए हैं. फिल्म बदला ने अपने पहले दिन शानदार ओपनिंग करते हुए 5.04 करोड़ की कमाई की. वहीं इस फिल्म को देखने के लिए दूसरे दिन भी भीड़ देखी गई. फिल्म ने शनिवार को 8.55 करोड़ की कमाई की. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि बदला रविवार को 20 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.

Advertisment

बता दें कि अमिताभ की पिंक (2016) ने अपने पहले दिन 4.32 करोड़ की कमाई की थी और 102 Not Out (2018) ने पहले दिन 3.52 करोड़ लेकिन बदला (5.04 करोड़) ने पहले दिन की कमाई के मामले इन दोनों को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अपनी कमाई में इजाफा करेगी.

बता दें कि 'बदला' को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. सुजॉय, कहानी और कहानी 2, अलादीन जैसी फिल्में बना चुके हैं. बदला की शूटिंग मुंबई से लेकर स्कॉटलैंड जैसी जगहों पर हुई है. इस फिल्म में बिग बी ने गाने भी गाए हैं.

Amitabh Bachchan Badla box office collection day 2 Taapsee Pannu film Badla
Advertisment