/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/18/badlaa-new-15.jpg)
महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु की फिल्म बदला ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 56.70 करोड़ की कमाई कर ली है. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म बदला ने अपने पहले वीक 38 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे वीकेंड पर 18.70 करोड़ का कलेक्शन किया.
हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म कैप्टेन मार्वल की वजह से बदला की कमाई में असर पड़ा है. फिल्म ने दूसरे वीक के पहले दिन 4.05 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 6.60 करोड़, तीसरे दिन रविवार को अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 8.05 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा किए.
#Badla biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
Week 1: ₹ 38 cr
Weekend 2: ₹ 18.70 cr
Total: ₹ 56.70 cr
India biz.
HIT.
सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर तापसी पन्नू के किरदार नैना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्याकांड में फंसी हुई है. नैना के वकील की भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं. इसके अतिरिकत अमृता सिंह, टोनी ल्यूक और मानव कौल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
'बदला' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा एज्योर एंटरटेनमेंट के सहयोग से पेश की गई है. फिल्म 'पिंक' के बाद 'बदला' में फिर से अमिताभ और तापसी ने साथ काम किया है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने पिंक का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. बता दें कि बदला ने पहले हफ्ते में 38 करोड़ की कमाए जबकि पिंक ने 35.91 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 102 Not Out ने 27.70 करोड़ कमाए थे.