'बधाई हो' की एक्ट्रेस ने कहा, फिल्मों ने नहीं, टीवी ने दिया दौलत-शोहरत और नाम

नीना गुप्ता 'सांस', 'सिस्की', 'सात फेरे' व 'कमजोर कड़ी कौन' में काम कर चुकी हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'बधाई हो' की एक्ट्रेस ने कहा, फिल्मों ने नहीं, टीवी ने दिया दौलत-शोहरत और नाम

'बधाई हो' फिल्म के एक सीन में नीना गुप्ता (ट्विटर)

दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ने कहा कि छोटे पर्दे पर किए गए काम ने उन्हें दौलत, शोहरत और नाम दिलाया।

Advertisment

नीना गुप्ता 'सांस', 'सिस्की', 'सात फेरे' व 'कमजोर कड़ी कौन' में काम कर चुकी हैं।

नीना ने एजेंसी से कहा, 'जब मैं दिल्ली से एक अभिनेत्री बनने यहां आई तो यहां सिर्फ फिल्में थी और टीवी नहीं था। फिल्मों में काम करना सभी कलाकारों की चाह होती है। जब फिल्मों में मुझे भूमिकाएं नहीं मिलीं तो मैंने टीवी में काम किया और यहां मुझे हर तरह की भूमिकाएं निभाने का अवसर मिला। टीवी ने मुझे दौलत, शोहरत और नाम दिया।'

नीना गुप्ता (59) का कहना है कि उन्होंने छोटे पर्दे पर बहुत सारा काम किया।

ये भी पढ़ें: Badhaai Ho Box Office Day 3: ताबड़तोड़ कमाई कर रही आयुष्मान की फिल्म

नीना की हालिया रिलीज फिल्म 'बधाई हो' अच्छा व्यवसाय कर रही है। इसकी सफलता से नीना उत्साहित हैं।

नीना ने कहा, 'मुझे उस समय फिल्मों में छोटी और बेकार भूमिकाएं मिलती थीं। तब मैंने सोचा मुझे सिर्फ टीवी करना चाहिए और आज जो मेरे प्रशंसक हैं, वह टीवी में काम करने की वजह से हैं।'

नीना फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में भी नजर आएंगी, जिसमें अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा हैं।

Source : IANS

Badhaai Ho Neena Gupta
      
Advertisment