बड़े अच्छे लगते हैं 2:  दिशा परमार ने सेट के पहले दिन का फोटो किया शेयर

दिशा ने बड़े अच्छे लगते हैं के सीजन 2 में भी मुख्य किरादार में थी. इसका सीजन 2  पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था. 

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Capturejuik  1

दिशा परमार ( Photo Credit : social media)

दिशा परमार (Disha Parmar) मनोरंजन क्षेत्र में जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक है और कई लोकप्रिय शो का हिस्सा रही हैं. दिशा ने अपने अभिनय और अपने प्यारे लुक से कई लोगों के दिल में जगह बना ली है. वह सोशल मीडिया  पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर करती हैं. उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फोलोइंग है. दिशा ने स्टार प्लस के सीरियल प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा से टेलीविजन इंडस्ट्री में शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने और भी कई शो में काम किया. वहीं दिशा ने बड़े अच्छे लगते हैं के सीजन 2 में भी मुख्य किरादार में थी. इसका सीजन 2  पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था. 

Advertisment

 वहीं दिशा ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पुराना वीडियो साझा किया जब उन्होंने बड़े अच्छे लगते हैं 2 के पहले शूट के लिए शूटिंग की थी.  इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "यह वीडियो मेरे पहले दिन की शूटिंग का है. अगस्त 2021 में रोल था (मुहूर्त शॉट... जिसके लिए मैंने अकेले शूटिंग की). उन्होंने आगे लिखा, इस तारीख को हमने पिछले साल BALH2 के लिए शूटिंग शुरू की थी, सच में समय बहुत जल्दी बीत जाता है. उनके निजी जीवन के बारे में अगर बात करें तो  दिशा ने कुछ सालों के लिए सिंगर राहुल वैद्य को डेट किया था. राहुल ने बिग बॉस के सीजन 14 में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. बता दें कपल 16 जुलाई, 2021 को शादी के बंधन में बंध गए, और शोबिज की दुनिया की सबसे प्यारी और साधारण जोड़ी मानी जाती है. 

ये भी पढ़ें-सलमान खान को पूजा हेगड़े के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, तस्वीरें हुईं वायरल

 

HIGHLIGHTS

  • फोटोज  और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया
  • सिंगर राहुल के साथ 2021 में की शादी
  • प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा से की शुरुआत
Rahul Vaidya Disha Parmar bollywood Bade Achhe Lagte Hain
      
Advertisment