Madhuri Dixit Insult: NETFLIX के शो में माधुरी दीक्षित केे लिए इस्तेमाल हुए गंदे शब्द, फैन ने भेजा नोटिस

NetFlix पर एक से बढ़कर एक शो की भरमार है. जिस तरह का कॉन्टेंट देखना चाहते हों आप बस सर्च करिए और इंजॉय कीजिए.

NetFlix पर एक से बढ़कर एक शो की भरमार है. जिस तरह का कॉन्टेंट देखना चाहते हों आप बस सर्च करिए और इंजॉय कीजिए.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित( Photo Credit : सोशल मीडिया)

NetFlix पर एक से बढ़कर एक शो की भरमार है. जिस तरह का कॉन्टेंट देखना चाहते हों आप बस सर्च करिए और इंजॉय कीजिए. इसमें कई ऐसे शो भी हैं कंट्रोवर्सी का हिस्सा भी रह चुके हैं. कई बार शो के किसी सीन या डायलॉग की वजह से ऐसा बवाल हो जाता है कि उसके बारे में आपने सोचा तक नहीं होता. हाल में पॉपुलर शो 'बिग बैंग थियोरी' के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. एक सीन की वजह से एक फैन इतना नाराज हुआ कि नेटफ्लिक्स को नोटिस ही भेज दिया. आप सोच रहे होंगे यह कैसा सीन होगा...दरअसल इस सीन में हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का अपमान था, यह बात माधुरी के एक बड़े फैन को पसंद नहीं आई और उन्होंने नेटफ्लिक्स को नोटिस भिजवा दिया.

Advertisment

माधुरी दीक्षित के फैन की डिमांड

माधुरी के ये फैन राइटर और पॉलीटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कुमार ने कहा कि बिग बैंग थ्योरी के उस एपिसोड को हटाया जाए जिसमें माधुरी दीक्षित का अपमान दिखाया गया है. मिथुन ने उस एपिसोड को ही अपमानजनक और कलंकित करने वाला बताया है.

क्या है पूरा मामला?

NetFlix के शो 'बिग बैंग थ्योरी' का दूसरा सीजन शुरू हो गया है. इसके पहले ही एपिसोड (द बैड फिश पैराडाइम) में शील्डन कूपर का रोल निभा रहे जिम पारसन्स (Jim Parsons) माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय का गलत तरह से कंपैरिजन करते हैं. शो के एक सीन में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित का कंपैरिजन दिखाया वह भी ऐसा कि जिसे सुनकर किसी को भी गुस्सा आ जाए.

माधुरी दीक्षित को लेकर कही ये बात

जिम पारसन्स कहते हैं ऐश्वर्या राय गरीबों की माधुरी दीक्षित हैं. इसके जवाब में राज कुथरापल्ली के रोल में कुणाल नायर कहते हैं कि ऐश्वर्या राय देवी की तरह हैं और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित एक वैश्या. लीजेंड्री स्टार माधुरी दीक्षित के बारे में इस तरह के शब्द इस्तेमाल होने की वजह से मिथुन को गुस्सा आया और उन्होंने नेटफ्लिक्स को नोटिस थमाया.

Madhuri Dixit
      
Advertisment